करनाल: एनडीपीएस मामले में दबिश देने गई पुलिस पर हमला, सब इंस्पेक्टर गंभीर घायल
करनाल के दुर्गा कॉलोनी में बुधवार रात उस समय हड़कंप मच गया जब एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में दबिश देने गई नारकोटिक्स सेल की टीम पर आरोपी के परिजनों ने हमला कर दिया। इस घटना में सब इंस्पेक्टर रोहतास गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें करनाल के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, पुलिस दो दिन पहले दर्ज हुए एनडीपीएस मामले में आरोपी रिंकू को पकड़ने के लिए दुर्गा कॉलोनी पहुंची थी। घर पर पूछताछ के दौरान आरोपी के परिवार वालों ने अचानक हमला कर दिया। पुलिसकर्मियों ने बताया कि हमलावरों ने गंडासी, लाठियों और डंडों से एसआई रोहतास पर हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर ज़मीन पर गिर पड़े।
हालात बेकाबू होने पर पुलिस को हवाई फायर कर मौके से बाहर निकलना पड़ा। इसके बाद डायल-112 की टीम और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल एसआई को अस्पताल पहुंचाया गया। तरावड़ी थाने और सीआईए की टीम भी मौके पर पहुंच गई, लेकिन आरोपी फरार हो गए।
घटना के बाद कॉलोनी में तनाव का माहौल बना रहा। देर रात पुलिस ने आरोपी परिवार के तीन लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
तरावड़ी थाना प्रभारी राजपाल ने बताया कि पुलिस टीम पर हमला बेहद गंभीर मामला है। आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सुरक्षा के दृष्टिकोण से इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और नगर से बाहर जाने वाले रास्तों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है।




