सिरसा: नाबालिग लड़की से बाबा ने झाड़-फूंक के बहाने दुष्कर्म, राजस्थान से बरामद
हरियाणा के सिरसा जिले में एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी बाबा ने झाड़-फूंक का बहाना बनाकर नाबालिग को बहलाया और शादी का झांसा देकर राजस्थान ले गया। परिजनों ने लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, जिसके बाद पुलिस ने उसकी लोकेशन ट्रेस कर उसे बरामद किया। मेडिकल जांच में उसके साथ दुष्कर्म होने की पुष्टि हुई।
जानकारी के अनुसार, नाबालिग लड़की अपने गांव में बने डेरे में बाबा के पास धोक लगाने जाती थी। उसी दौरान आरोपी सुभाष उर्फ भूतनाथ ने उसे अपने जाल में फंसाया। आरोपी ने लड़की को शादी का झांसा देकर राजस्थान ले गया, जहाँ उसके साथ गलत काम किया गया।
परिजनों ने 2 अगस्त को नाबालिग की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रानियां थाना पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर राजस्थान से लड़की को बरामद किया। नाबालिग का मेडिकल करवाया गया और दुष्कर्म की पुष्टि होने के बाद उसकी काउंसलिंग करवाई गई। उसके बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप और पोक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया।
रानियां थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि आरोपी युवक गांव में बने डेरे में बाबा बनकर रहता था और झाड़-फूंक का काम करता था। उन्होंने कहा कि आरोपी और नाबालिग करीब 5 से 6 महीने से संपर्क में थे। शादी का झांसा देकर आरोपी ने उसे अपने साथ राजस्थान ले गया। आरोपी सुभाष उर्फ भूतनाथ जिला हनुमानगढ़ (राजस्थान) के पंडितावाली का रहने वाला है।




