loader image
Saturday, November 8, 2025

PU शो में बैन गाना गाने पर मासूम शर्मा पर केस दर्ज, पहले ही विवादों में था कार्यक्रम

हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा की मुश्किलें फिर बढ़ीं: बैन गाने गाने पर केस दर्ज, PU शो पहले ही छात्र की मौत को लेकर था विवादों में

चंडीगढ़ | The Airnews
हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री के चर्चित सिंगर मासूम शर्मा की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं। पंजाब यूनिवर्सिटी (PU), चंडीगढ़ में आयोजित एक शो के दौरान सरकार द्वारा प्रतिबंधित (बैन) किए गए गाने गाने के आरोप में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। चंडीगढ़ प्रशासन ने इस पूरे मामले में संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज कर ली है।

शो पहले ही विवादों में था

यह कार्यक्रम पहले ही एक छात्र की संदिग्ध हत्या के कारण विवादों में था। यूनिवर्सिटी के सेकेंड ईयर के छात्र आदित्य ठाकुर की शो के दौरान पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। इस हृदयविदारक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन और कार्यक्रम आयोजकों की कार्यशैली पर सवाल खड़े हुए थे।

गन कल्चर और अपराध बढ़ाने वाले गानों पर सख्ती

हरियाणा सरकार ने हाल ही में गन कल्चर और अपराध को बढ़ावा देने वाले गानों के खिलाफ मुहिम शुरू की है। इसके तहत अब तक 30 से अधिक गानों को बैन किया जा चुका है, जिनमें से लगभग 10 गाने मासूम शर्मा के बताए गए हैं। इसी कड़ी में चंडीगढ़ के PU शो के दौरान भी उनके बैन किए गए गानों की प्रस्तुति को लेकर उन पर कानूनी शिकंजा कसा गया है।

लगातार विवादों में हैं मासूम शर्मा

बैन के बाद से ही मासूम शर्मा लगातार विवादों में घिरे हुए हैं। सोशल मीडिया पर जहां उनके समर्थक उन्हें ‘आवाज दबाने की कोशिश’ बता रहे हैं, वहीं प्रशासन इसे कानून और व्यवस्था के खिलाफ गंभीर उल्लंघन मान रहा है।


#masoomsharma #punjabuniversity #guncultureban #haryanvisinger #haryanvinews #theairnews #theairnewsharyana #bannedharyanvisongs #adityathakur #chandigarhnews #puincident

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!