अवैध हथियार सप्लाई करने वाला आरोपी गिरफ्तार, कैथल पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
कैथल, हरियाणा: कैथल पुलिस की स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट (SDU) ने अवैध हथियार और गोला-बारूद सप्लाई के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने यूपी के मुजफ्फरनगर निवासी मोहम्मद साहिल को गिरफ्तार किया है, जो हरियाणा में हथियार सप्लाई करता था।
कैसे हुआ खुलासा
यह मामला 16 अगस्त को ढांड थाना में दर्ज एफआईआर से जुड़ा है। उस दिन एसआई सुभाष चंद की टीम ने टी-प्वाइंट कौल के पास एक गाड़ी को रोका और उसमें सवार तीन युवकों को गिरफ्तार किया था। उनकी पहचान—
-
नीरज उर्फ गोल्डी (करनाल)
-
मोहित (कौल)
-
राहुल (करनाल)
के रूप में हुई थी। तलाशी में पुलिस को उनके पास से दो देशी पिस्तौल (.32 बोर) और छह कारतूस बरामद हुए थे।
सप्लाई चेन का पर्दाफाश
जांच में सामने आया कि इन हथियारों की सप्लाई यूपी से की गई थी। इस सप्लाई में राजपुर छाजपुर, मुजफ्फरनगर निवासी अभिषेक उर्फ अभी की भूमिका सामने आई, जिसे पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ में अभिषेक ने खुलासा किया कि उसे ये हथियार मोहम्मद साहिल से मिले थे।
जेल से हुआ गिरफ्तारी का ड्रामा
पुलिस को पता चला कि मोहम्मद साहिल पहले से ही एक अन्य मामले में कैथल जेल में बंद था। इसके बाद अदालत से प्रोडक्शन वारंट लेकर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।
आगे की कार्रवाई
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार आरोपी मोहम्मद साहिल को कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस इस पूरे हथियार सप्लाई रैकेट में शामिल अन्य लोगों की तलाश में जुटी है।




