अंबाला में CM सैनी ने जलभराव-बाढ़ का किया औचक निरीक्षण:नगगल और हसनपुर पहुंचे, पूर्व मंत्री रहे साथ, नुकसान के लिए पोर्टल खोला
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी रविवार को अंबाला के नग्गल क्षेत्र में जलभराव का निरीक्षण करने पहुंचे। दरअसल, वे हिसार जा रहे थे, लेकिन रास्ते में रुककर उन्होंने हसनपुर और नग्गल के हालात देखे।
निरीक्षण के दौरान पूर्व मंत्री असीम गोयल और भाजपा जिलाध्यक्ष मंदीप राणा भी मौके पर पहुंचे और सीएम का स्वागत किया। अधिकारियों को पहले से सीएम के आने की सूचना नहीं थी, इसलिए तुरंत मौके पर तैयारी कराई गई और सुरक्षा व्यवस्था भी की गई।
सीएम ने अधिकारियों और भाजपा नेताओं को जरूरी दिशा-निर्देश दिए और जलभराव की समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए।
टांगरी में आई थी तबाही वहीं, आठ दिनों में दो बार टांगरी नदी ओवरफ्लो हो गई थी। जिसके बाद आसपास की कई कॉलोनी इसकी चपेट में आ गई थी। हालांकि अब वहां से पानी उतर रहा है। टांगरी में उफान के दौरान सीएम जायजा लेने पहुंच नहीं पाए थे। हालांकि उन्होंने कहा कि अंबाला के लोगों के लिए ई क्षति पोर्टल खोल दिया गया है। सभी अपने नुकसान को लेकर वहां रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
सीएम के दौरे के PHOTOS…










