अमेरिका में भारतीय मां ने बेटे का गला रेता: कस्टडी विवाद में उठाया खौफनाक कदम

अमेरिका में भारतीय मां ने बेटे का गला रेता: कस्टडी विवाद में उठाया खौफनाक कदम
वॉशिंगटन डीसी, Parveen bhardwaj
अमेरिका में एक भारतीय मूल की महिला सरिता रामाराजू (48) पर अपने 11 साल के बेटे यतिन रामाराजू की गला रेतकर हत्या करने का आरोप लगा है। यह घटना 19 मार्च को कैलिफोर्निया के सेंटा एना में घटी।
कैसे हुई वारदात?
महिला अपने बेटे के साथ घूमने के लिए डिज्नीलैंड गई थी। तीन दिन बिताने के बाद उसने होटल में चाकू से बेटे का गला रेत दिया। हत्या के बाद, सरिता ने खुद पुलिस को फोन कर जानकारी दी और बताया कि उसने जहर खाकर आत्महत्या करने की भी कोशिश की।
पुलिस जब होटल पहुंची, तो लड़के की डेड बॉडी बरामद हुई, जो कई घंटों पहले मर चुका था। सरिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन गुरुवार को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उसे बेटे की हत्या के संदेह में गिरफ्तार कर लिया गया।
कस्टडी विवाद बना वजह
सरिता और उसके पूर्व पति प्रकाश राजू के बीच बेटे की कस्टडी को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था।
- 2018 में तलाक: जनवरी 2018 में तलाक के बाद बेटे की कस्टडी पिता को दी गई थी, जबकि सरिता को सिर्फ मुलाकात का अधिकार मिला था।
- कस्टडी को लेकर तनाव: सरिता चाहती थी कि बेटा उनके साथ वर्जीनिया में रहे, लेकिन कोर्ट ने पिता को कस्टडी दी।
- आरोप-प्रत्यारोप: सरिता ने पूर्व पति पर आरोप लगाया कि वह बिना सहमति के बेटे की शिक्षा और मेडिकल से जुड़े फैसले लेते थे। उसने उन पर नशे की लत का भी आरोप लगाया था।
हत्या से पहले खरीदा चाकू
पुलिस जांच में पता चला है कि सरिता ने हत्या से एक दिन पहले ही चाकू खरीदा था। इस बात से साफ है कि हत्या की योजना पहले से बनाई गई थी।
आगे की कार्रवाई
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सरिता पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है और जल्द ही उसे अदालत में पेश किया जाएगा।




