एनसीआर में 27.5 लाख वाहन चलन से बाहर: 1 नवंबर से नहीं मिलेगा ईंधन
The Airnews | चंडीगढ़ | 13 मई 2025
Amit Dalal
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में पड़ने वाले हरियाणा के 14 जिलों में 27 लाख 50 हजार वाहन ऐसे हैं, जो अपनी चलन की अवधि पूरी कर चुके हैं। गुरुग्राम, फरीदाबाद और सोनीपत में करीब 70 प्रतिशत वाहन चलन से बाहर हो चुके हैं। एनसीआर में आने वाले हरियाणा के बाकी 11 जिलों में 30 प्रतिशत वाहन ऐसे हैं, जो पुराने हो चुके हैं, लेकिन वाहन मालिक अभी भी उनका संचालन कर रहे हैं।
1 नवंबर से नहीं मिलेगा ईंधन
ऐसे वाहनों को न केवल एनसीआर के विभिन्न जिलों में चलाया जा रहा है, बल्कि इन्हें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली तक भी घुमाया जा रहा है। केंद्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) की नजर में ये वाहन एनसीआर में वायु प्रदूषण का बड़ा कारण बन रहे हैं। आयोग ने आदेश दिया है कि 1 नवंबर से इन वाहनों को ईंधन नहीं दिया जाएगा।
हरियाणा के 14 जिले एनसीआर में शामिल
हरियाणा के 22 जिलों में से 14 जिले एनसीआर क्षेत्र में आते हैं। हरियाणा सरकार एनसीआर का दायरा घटाने के लिए कई बार केंद्र सरकार के समक्ष यह मुद्दा उठा चुकी है, लेकिन अब तक प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया गया है।
CAQM ने हाल ही में एक आदेश जारी कर कहा है कि दिल्ली-एनसीआर में डीजल गाड़ियों की अधिकतम आयु 10 वर्ष और पेट्रोल गाड़ियों की अधिकतम आयु 15 वर्ष तय की गई है। इस सीमा से अधिक उम्र वाले वाहनों का संचालन बंद कर दिया गया है, ताकि प्रदूषण को कम किया जा सके।
पेट्रोल पंपों पर अक्टूबर 2025 तक लगेंगे कैमरे
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कुल 61 लाख 14 हजार 728 वाहन अपनी तय उम्र पूरी कर चुके हैं, जबकि हरियाणा में 27 लाख 50 हजार 152 वाहन तय समय अवधि पार कर चुके हैं। आयोग ने कहा है कि ऐसे वाहनों को ईंधन नहीं दिया जाना चाहिए।
दिल्ली में पेट्रोल पंपों पर ANPR (ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन) कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए हैं। ये कैमरे वाहन की नंबर प्लेट को स्वचालित रूप से पहचानते और पढ़ते हैं।
गुरुग्राम, फरीदाबाद और सोनीपत जिलों के पेट्रोल पंपों पर अक्टूबर 2025 तक कैमरे लगाए जाएंगे। इन जिलों में 1 नवंबर से पुराने वाहनों को ईंधन नहीं दिया जाएगा। मुख्य सचिव को इन आदेशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
#TheAirnews #TheAirnewsHaryana #NCRVehicleBan #PollutionControl #OldVehicles #FuelRestriction #ANPRCamera #HaryanaNews #DelhiNCR





