एसपी आस्था मोदी ने पुलिस व आमजन में आपसी तालमेल हेतु जिला स्तरीय पुलिस-पब्लिक समन्वय कमेटी की बैठक की अध्यक्षता

कैथल, 25 अगस्त (Sahil Kasoon The Airnews) हरियाणा पुलिस महानिदेशक के आदेशानुसार जिला कैथल में जिला स्तरीय पुलिस-पब्लिक समन्वय कमेटी का गठन किया गया है। इसी क्रम में सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय कैथल में पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी की अध्यक्षता में पुलिस-पब्लिक समन्वय मीटिंग का आयोजन किया गया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य पुलिस व आमजन के बीच आपसी सहयोग व तालमेल को मजबूत बनाना तथा अपराधों की रोकथाम के लिए संयुक्त प्रयास करना रहा। बैठक में विभिन्न गांवों व कस्बों से जुड़े मौजिज व्यक्तियों ने भाग लिया और अपने क्षेत्र की समस्याओं को एसपी के समक्ष रखा। बैठक के दौरान उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने नशा तस्करी, सट्टेबाजी, ट्रैफिक व्यवस्था और स्थानीय स्तर की अन्य समस्याओं बारे विस्तार से चर्चा की। एसपी आस्था मोदी ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि पुलिस व जनता के बीच सहयोग से ही अपराध मुक्त और सुरक्षित समाज की स्थापना संभव है। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे क्षेत्र में हो रही किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।




