loader image
Latest:
Monday, December 1, 2025

ऑपरेशन ट्रेक डाउन तहत कैथल पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी, वर्ष 2021 दौरान साइबर ठगी मामले में फरार चल रहे 2 आरोपी काबू, केटरिंग बुकिंग के नाम पर की थी 2 लाख 17 हजार की ठगी

कैथल, 16 नवम्बर – वांछित व भगोड़े अपराधियों के खिलाफ डीजीपी हरियाणा ओपी सिंह के आदेशानुसार तथा एसपी उपासना के कुशल नेतृत्व में चलाए जा रहे ऑपरेशन ट्रेक डाउन तहत कैथल पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में वर्ष 2021 दौरान साइबर ठगी के एक मामले लगातार फरार चल रहे 2 आरोपियों को पी ओ पकड़ो स्टॉफ द्वारा काबू कर लिया गया। एसपी उपासना ने बताया कि चंदाना गेट निवासी साहिल की शिकायत अनुसार 11 जून 2020 को एक अज्ञात व्यक्ति का उसके पास फोन आया तथा एक कथित सेना कर्मी बनकर उस अज्ञात व्यक्ति ने कैटरिंग बुकिंग के नाम पर धोखाधड़ी की थी। आरोपी ने फोन व व्हाट्सएप के माध्यम से बारकोड स्कैन करवाकर तथा एटीएम कार्ड डिटेल लेकर प्रार्थी के खातों से कुल 2,17,980 रूपये की ठगी कर ली थी। जिस बारे 25 मार्च 2021 को थाना शहर में मामला दर्ज किया गया था। पी ओ पकड़ो स्टॉफ प्रभारी एसआई ओमप्रकाश की टीम द्वारा उक्त मामले में भगोड़े आरोपी नई गांव जिला मेवात निवासी नोमान व तारिफ को काबू कर लिया गया। एसपी ने बताया की मामले की जांच दौरान आरोपियों की पहचान कर ली गई थी, परन्तु आरोपी पुलिस गिरफ्तारी से बचने के लिए निरंतर भूमिगत चल रहे थे। आरोपियों को माननीय न्यायालय द्वारा 12 फरवरी 2024 को पी ओ घोषित किया गया था। मामले की आगामी जांच इंस्पेक्टर साहिल द्वारा की जा रही है। आरोपी अदालत में पेश किए जाएंग, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
Sahil Kasoon

The Air News (Writer/Editer)

Sahil Kasoon

The Air News (Writer/Editer)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!