करनाल में सरपंच सुधीर पर जानलेवा हमला, ट्रैक्टरों से गाड़ी को मारी टक्कर – खेतों में दौड़कर बचाई जान

करनाल (Sahil Kasoon The Airnews) – करनाल जिले के नगला फार्म गांव में सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब गांव के सरपंच सुधीर पर कुछ अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमले में सरपंच तो सुरक्षित बच गए, लेकिन उनकी गाड़ी को गंभीर क्षति पहुंची है।
घटना के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल बन गया और SHO मौके पर पहुंचे। सरपंच ने आरोप लगाया कि यह हमला पूर्व विधायक के भाई से चल रही राजनीतिक रंजिश के चलते किया गया है।
जानकारी के अनुसार, सरपंच सुधीर किसी जरूरी काम से जा रहे थे। तभी दो ट्रैक्टरों पर सवार कुछ लोग आए और उनकी गाड़ी को आगे-पीछे से जोरदार टक्कर मारनी शुरू कर दी।
सरपंच ने बताया कि जब हमलावरों ने उनकी गाड़ी को चारों ओर से घेर लिया, तब उन्हें अपनी जान बचाने के लिए खेतों की ओर दौड़ लगानी पड़ी। हमलावर ट्रैक्टर लेकर उनके पीछे भी भागे, लेकिन सरपंच किसी तरह सुरक्षित निकलने में सफल रहे।
सूत्रों के मुताबिक, सरपंच पद को लेकर पहले से गांव में विवाद चल रहा था। जिन लोगों ने चुनाव में हार का सामना किया, उनके समर्थकों द्वारा इस तरह की धमकियां पहले भी दी जा चुकी थीं।
सरपंच सुधीर का कहना है, “ये हमला पूरी तरह से राजनीतिक रंजिश का नतीजा है। पहले भी धमकियाँ मिल रही थीं, लेकिन आज उन्होंने जान लेने की कोशिश की है।”
करनाल सदर थाना प्रभारी तरसेम ने बताया कि उन्हें सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
सुधीर से बातचीत के बाद शुरुआती जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है, लेकिन शिकायत मिलते ही IPC की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
SHO के अनुसार, “सरपंच की गाड़ी पर जानबूझकर ट्रैक्टरों से टक्कर मारी गई है। घटनास्थल से सबूत जुटाए जा रहे हैं और हम जल्द ही दोषियों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।”
घटना के बाद नगला फार्म गांव में दहशत और तनाव का माहौल बना हुआ है। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए थे। पुलिस ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की है।




