loader image
Saturday, November 8, 2025

कांग्रेस MLA केहरवाला की गाड़ी का एक्सीडेंट:PRTC बस ने टक्कर मारी; सांसद सैलजा संग बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर लौट रहे थे

PRTC बस की टक्कर से क्षतिग्रस्त विधायक शीशपाल केहरवाला की गाड़ी। इनसेट में विधायक की फाइल फोटो। - Dainik Bhaskar

PRTC बस की टक्कर से क्षतिग्रस्त विधायक शीशपाल केहरवाला की गाड़ी। इनसेट में विधायक की फाइल फोटो।

हरियाणा में सिरसा की कालांवाली विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक शीशपाल केहरवाला का शनिवार को एक्सीडेंट हो गया। वह सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा के साथ बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर लौट रहे थे, तभी उनकी गाड़ी को एक पंजाब सरकार की PRTC बस ने टक्कर मार दी। हालांकि, हादसे में गाड़ी में सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए, लेकिन गाड़ी पीछे से क्षतिग्रस्त हो गई।

एक्सीडेंट के बाद विधायक शीशपाल केहरवाला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, “मेरे सभी शुभचिंतकों को मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि गाड़ी के एक्सीडेंट के बाद मैं और गाड़ी में सवार सभी लोग सकुशल हैं। किसी प्रकार की परेशानी की बात नहीं है। आप लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है।”

फरमाई गांव के पास खड़ी विधायक शीशपाल केहरवाला की गाड़ी।
फरमाई गांव के पास खड़ी विधायक शीशपाल केहरवाला की गाड़ी।
  • फरमाई गांव के पास हादसा: विधायक शीशपाल केहरवाला सांसद कुमारी सैलजा के साथ रंगा गांव में दौरे के बाद सिरसा के हुडा स्थित अपने आवास की ओर वापस आ रहे थे। तभी फरमाई गांव के पास यह हादसा हो गया। उनकी गाड़ी में उनके साथ निजी सचिव (PA) सुभाष सिंह सिंघानिया, यूथ कांग्रेस प्रधान बग्गा सिंह और साथी मनमोहन सिंह थे। तीनों को मामूली चोटें आईं।
  • कार्यकर्ताओं ने ड्राइवर को पकड़ा: विधायक के साथ चल रहे कार्यकर्ताओं ने बस को वहीं पर रुकवा लिया गया और ड्राइवर को भी पकड़ लिया गया। सिरसा से कांग्रेस नेता जगदीश नेहरा के बेटे संदीप की इनोवा गाड़ी से सभी को सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। डॉक्टरों ने उन्हें रविवार सुबह एक्सरे और अन्य टेस्ट के लिए बुलाया है।
  • पुलिस को शिकायत दी: PA सुभाष सिंह का आरोप है कि पंजाब की ये बसें निगम के अंतर्गत आती हैं। इन बसों के ड्राइवर जल्दबाजी में बसें चलाते हैं और शायद अनट्रेंड भी होते हैं। पुलिस उनके लाइसेंस और दस्तावेजों की जांच करेगी। इस मामले में पुलिस को शिकायत दे दी गई है और ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है।
विधायक शीशपाल केहरवाला की गाड़ी पीछे से क्षतिग्रस्त हुई है।
विधायक शीशपाल केहरवाला की गाड़ी पीछे से क्षतिग्रस्त हुई है।
Sahil Kasoon

The Air News (Writer/Editer)

Sahil Kasoon

The Air News (Writer/Editer)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!