कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने तेल कीमत पर साधा निशाना: बोले- गरीबों का तेल निकालने में लगी सरकार, BPL की जेब काट रहे

कैथल, 1 जुलाई, Sahil Kasoon The Airnews — हरियाणा में सरसों तेल की कीमत बढ़ने को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व विधायक रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार गरीबों की जेब काटने में लगी है और अब उनके थाली से तेल तक छीना जा रहा है।
रणदीप सुरजेवाला ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट जारी कर कहा कि सरकार ने BPL परिवारों को मिलने वाले सरसों तेल की कीमत ढाई गुना बढ़ा दी है। पहले यह तेल दो लीटर 40 रुपये में मिलता था, अब इसे 100 रुपये कर दिया गया है।
भाजपा सरकार की प्राथमिकता: गरीबों की जेब काटना
सुरजेवाला ने तीखा कटाक्ष करते हुए कहा:
“अब नायब सरकार ने 40 की जगह 100 रुपये वसूलने का फरमान जारी किया है।
भाजपा की नीति साफ है — गरीबों की जेब काटो, उनकी मूलभूत सुविधाएं छीन लो।”
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की योजनाएं अब गरीबों के लिए नहीं, बल्कि उनके खिलाफ बनती दिखाई दे रही हैं।
विभागीय आदेश की प्रति भी की सार्वजनिक
रणदीप सुरजेवाला ने 1 जुलाई को जारी खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के आधिकारिक पत्र की प्रति भी सार्वजनिक की है। इसमें साफ तौर पर लिखा है कि PDS (सार्वजनिक वितरण प्रणाली) के तहत वितरित किए जाने वाले फोर्टिफाइड सरसों तेल की कीमत 100 रुपये प्रति दो लीटर तय की गई है।
इस पत्र के अनुसार, उपभोक्ताओं से इसी दर पर वसूली के आदेश हैं, जिसे सभी जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारियों को भेजा गया है।




