loader image
Saturday, November 8, 2025

कुरुक्षेत्र की मासूम आंचल का शव करनाल में बरामद

कुरुक्षेत्र की मासूम आंचल का शव करनाल में बरामद

7 दिन बाद नहर में मिला शव, कुत्तों ने किया क्षत-विक्षत

( प्रवीन भारद्वाज ) कुरुक्षेत्र में 7 साल की आंचल को उसके पिता ललित ने निर्दयता से मिर्जापुर पुल के पास नहर में फेंक दिया था। घटना के 7 दिन बाद आज सुबह 11 बजे करनाल के सांभी इलाके से आंचल का शव बरामद हुआ। शव बुरी तरह क्षत-विक्षत था, क्योंकि कुत्तों ने उसकी गर्दन और चेहरे को नोच डाला था।

शिनाख्त हुई स्कूल यूनिफॉर्म से

शव कबाड़ में फंसा हुआ था और उसकी पहचान उसकी स्कूल यूनिफॉर्म और टूटे हुए दो दांतों से की गई। शव मिलने की सूचना पर निगदू पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत कुरुक्षेत्र पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

गोताखोरों और पुलिस का सर्च ऑपरेशन

गोताखोर प्रगट सिंह के अनुसार, करनाल क्षेत्र में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। इस अभियान को बटेडा हेड से शुरू किया गया और बटेड़ा, सांभी, नीलोखेड़ी, सोकड़ा और करनाल तक जारी रखा गया। अगर शव करनाल से आगे बह गया होता, तो उसकी बरामदगी मुश्किल हो सकती थी।

दो बार करवाई गई आरोपी से निशानदेही

पुलिस ने आरोपी पिता ललित को दो बार घटनास्थल पर निशानदेही के लिए लेकर गई थी। कोर्ट के आदेश के बाद कल भी पुलिस ने घटनास्थल की पुनः निशानदेही करवाई थी। इस पूरे मामले में पुलिस, एसडीआरएफ और गोताखोरों ने लगातार प्रयास किए।

आंचल की मां ने मांगा आरोपी के लिए फांसी की सजा

आंचल की मां शांति देवी ने अपने पति ललित के लिए कठोरतम सजा की मांग की है। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी अब इस दुनिया में नहीं रही, लेकिन उन्हें न्याय चाहिए। उन्होंने कोर्ट से गुहार लगाई कि आरोपी को फांसी की सजा दी जाए या उम्रकैद मिले। उन्होंने यह भी बताया कि ललित पहले भी उन्हें जहर देकर मारने की कोशिश कर चुका है।

परिवार का दर्द और न्याय की पुकार

यह घटना पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला चुकी है। मासूम आंचल के साथ हुई इस बर्बरता ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। अब सभी की नजरें इस पर टिकी हैं कि क्या कोर्ट से आरोपी को कठोर सजा मिलेगी या नहीं।

इस हृदयविदारक घटना से सीख लेते हुए समाज को ऐसे अपराधों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की जरूरत है, ताकि भविष्य में किसी मासूम के साथ ऐसा दर्दनाक हादसा न हो।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!