कुरुक्षेत्र में बड़ा हादसा टला: चलती स्कूल बस में ड्राइवर को मिर्गी का दौरा
आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर बच्चों को बाहर निकाला।
कुरुक्षेत्र (Sahil Kasoon The Airnews) कुरुक्षेत्र में सोमवार देर शाम बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जानकारी के मुताबिक, प्राइवेट स्कूल की बस का ड्राइवर अचानक मिर्गी का दौरा पड़ने से बेहोश हो गया। इससे बस बेकाबू होकर सड़क से नीचे गड्ढे में गिर गई।
बस में अंबाला और फरीदाबाद से आए 60 से ज्यादा खिलाड़ी सवार थे, जो राज्य स्तरीय कराटे चैंपियनशिप में हिस्सा लेने आए थे। गनीमत रही कि समय रहते बच्चे बस से कूदकर और आसपास के लोगों की मदद से सुरक्षित बाहर निकल गए। हादसे में किसी की जान नहीं गई।
-
जाट धर्मशाला जा रही थी बस: 15 अगस्त की शाम करीब 8 बजे ड्राइवर बच्चों को चैंपियनशिप स्थल तक छोड़ने जा रहा था।
-
ड्राइवर बेहोश हुआ, बच्चे कूदे: ड्राइवर के अचानक बेहोश होते ही बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में चली गई। कई बच्चों ने अपनी जान बचाने के लिए चलती बस से छलांग लगा दी।
-
पास खेल रहे बच्चे भी बचे: बस के पास ही खेल रहे 2 छोटे बच्चे भी बाल-बाल बचे।
कुरुक्षेत्र में हरियाणा स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन की ओर से अंडर-14 राज्य स्तरीय कराटे चैंपियनशिप आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में पूरे हरियाणा से करीब 500 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
स्थानीय लोगों ने तुरंत ड्राइवर और बच्चों को बाहर निकालकर डायल-112 और एम्बुलेंस को सूचना दी। ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।





