कैथल: एंटी करप्शन ब्यूरो ने रिश्वत लेते नगर परिषद के जेई और मैनेजर को पकड़ा

( Sahil Kasoon )कैथल में एंटी करप्शन ब्यूरो अंबाला की टीम ने नगर परिषद के एक जेई व एक मैनेजर को 25 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने एक व्यक्ति से प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने के लिए रिश्वत के तौर पर 50 हजार रुपए की मांग की थी।
लाभ के रूप में पात्र को ढाई लाख रुपए तीन किस्तों में दिए जाने थे। एक लाख रुपए की पहली किस्त आने पर आरोपियों ने लाभार्थी से 25 हजार रुपए मांगे। पकड़े गए आरोपियों में जेई तरुण और मैनेजर विशाल गुप्ता शामिल हैं।
रेस्टोरेंट में बुलाया
इस संबंध में लाभार्थी ने एंटी करप्शन ब्यूरो को सूचना दी और रुपए लेकर नगर परिषद के कार्यालय में पहुंच गया। वहां पर जेई और मैनेजर ने रुपए लेने से मना कर दिया और उसको शहर के एक रेस्टोरेंट में बुलाया। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम भी मौके पर पहुंच गई। जैसे ही जेई और मैनेजर उस व्यक्ति से रुपए लेने लगे तो उन्हें रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
चार साल से कर रहे थे फाइल रिजेक्ट
एंटी करप्शन ब्यूरो कैथल के इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह ने बताया कि इस संबंध में गुरबचन सिंह ने शिकायत दी थी कि ये दोनों आरोपी उसे आवास योजना के लाभ से वंचित रख रहे थे। वह करीब 4 साल से आवास योजना का लाभ लेने के लिए के लिए फॉर्म भर रहा था, लेकिन हर बार अधिकारियों द्वारा रिश्वत न देने पर उसके फार्म में खामियां बात कर रिजेक्ट कर दिया जाता रहा।
दोनों मौके पर पकड़े
इस बार अधिकारियों ने उसकी फाइल को पास कर दिया और कहा कि जैसे ही उसके खाते में आवास योजना की पहली किस्त आएगी तो उसमें से 25 हजार रुपए देने होंगे। उसने तुरंत एसीबी को सूचना दी। टीम मौके पर पहुंची और दोनों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पता लगाया जाएगा कि कोई अन्य अधिकारी या कर्मचारी भी रिश्वतखोरी में शामिल था या नहीं। साथ ही यह भी जानने का प्रयास किया जाएगा कि इस व्यक्ति के अलावा आरोपियों ने और कितने लोगों से योजना का लाभ देने की एवज में रिश्वत ली हुई है।




