loader image
Saturday, November 8, 2025

कैथल में ड्रेनों की सफाई में लापरवाही: DC प्रीति ने पालिका सचिव, SDO और JE को थमाया नोटिस

ड्रेन का निरीक्षण करते हुए डीसी प्रीति व अन्य अधिकारी।

कैथल, 9 जून 2025, Sahil Kasoon : बरसात से पहले तैयारियों का जायज़ा लेने निकलीं कैथल की उपायुक्त (DC) प्रीति ने गुहला-चीका और सीवन क्षेत्र की प्रमुख ड्रेनों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सफाई कार्य संतोषजनक न पाए जाने पर नगर पालिका सचिव, सिंचाई विभाग के SDO और JE को कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश दे दिए गए। DC ने संबंधित अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी है कि अगली बार लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


क्या-क्या पाया निरीक्षण में?

  • कई ड्रेनों में गाद अभी तक नहीं निकाली गई थी

  • अवैध रूप से पाइप डालकर बनाए गए अवरोधकों को अब तक नहीं हटाया गया

  • मनरेगा के तहत कार्य होने थे, लेकिन तालमेल की कमी साफ नजर आई

  • पोलड़, रसूलपुर, ककराला अनायत, पपराला जैसी जगहों पर कार्य अधूरा या बेहद धीमा पाया गया


DC के सख्त निर्देश:

  • जहां ड्रेनों में गाद हो, वहां तत्काल निकासी की जाए

  • अवैध पाइप और अवरोधकों को हटाया जाए

  • मनरेगा के तहत कार्यों में तालमेल बिठाकर श्रमिक उपलब्ध करवाए जाएं

  • चीका नगर पालिका को ओल्ड घग्गर ड्रेन की सफाई जल्द पूरी करनी होगी

  • हांसी-बुटाना नहर और घग्गर नदी पुल क्षेत्र में कार्यों की गति बढ़ाई जाए

  • PWD और वन विभाग मिलकर चीका रोड पर झुकी टहनियों की छंटाई करवाएं


DC प्रीति की मौजूदगी में निरीक्षण स्थल:

  1. सरस्वती ड्रेन (गांव पोलड़)

  2. रसूलपुर ड्रेन

  3. ओल्ड घग्गर ड्रेन (चीका नगरपालिका क्षेत्र)

  4. हांसी-बुटाना नहर

  5. घग्गर नदी पुल

  6. ककराला अनायत व पपराला ड्रेन (गांव कांगथली के निकट)


कार्रवाई की चेतावनी:

“जो अधिकारी कार्य में लापरवाही बरतेंगे, उनके खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।”
DC प्रीति, कैथल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!