loader image
Saturday, November 8, 2025

खूबसूरत चेहरे और अच्छे नाम वाली फेसबुक प्रोफाइल से फ्रैंड रिक्वेस्ट से रहे सावधान, न्युड वीडियो काल को करे अनदेखा

कैथल, 04 अक्तुबर –  देखने में आ रहा है कि आजकल साइबर अपराधी फेसबुक, मैसेंजर या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिये नये नये तरीके अपना कर ब्लैकमेल कर रहे है। कैथल पुलिस द्वारा इस प्रकार के फ्रॉड से बचने के लिए एडवाइजरी जारी की गई है।

           इस बारे विस्तृत जानकारी देते हुए एसपी उपासना ने बताया कि तकनीक के इस युग में लगभग हर व्यक्ति कंप्यूटर अथवा मोबाइल से जुड़ा हुआ है। ऐसे में साइबर अपराधी भी अपराध करने के नये नये तरीके अपनाकर आए दिन लोगो को साइबर ठगी का शिकार कर रहे हैं। साइबर ठगों द्वारा सोशल मीडिया पर लोगों को फेसबुक, मैसेंजर या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिये साईबर अपराधो को अजांम दिया जा रहा है। एसपी ने बताया कि हैकर खूबसुरत चेहरे और अच्छे नाम वाली फर्जी फेसबुक, इंस्टाग्राम या अन्य सोशल मीडिया अकांउट बनाकर फ्रैंड रिक्वेस्ट भेजते है। ज्यादातर ऐसे फर्जी अकांउट लडकियों के नाम से होते है। चैटिंग के दौरान साइबर अपराधी पीड़ित को कई तरह के वीडियो चैट एप्लिकेशन डाउनलोड करने की सलाह देते हैं। कई चैट के बाद साइबर अपराधी पीड़ित को वीडियो कॉलिंग के लिए मना लेते है और साईबर अपराधी पिङित के साथ न्युड विडियो काल कर लेते है। लाइव वीडियो चैट साइबर अपराधियों द्वारा महिला के रूप में प्रस्तुत की जाती है। साइबर अपराधी पिङित को भी न्युड होने के लिए बहकाता है। पिङित व्यक्ति उसकी बातों में आकर न्युड हो जाता है और फिर चल रहे विडियो कॉल का स्क्रीनशॉट या स्क्रीन रिकॉर्डिंग सहेज लिया जाता है। एसपी ने बताया कि इसके बाद ब्लैकमेलिंग का खेल शुरु होता है। साइबर अपराधी सेव न्युड विडियो को अश्लील वेबसाइटों, युटयुब आदि पर अपलोड करने या उसके परिचितों को भेज देने की धमकी देकर पैसो की मांग करता है। व्यक्ति बदनामी के डर से पैसे भेजता है और ब्लैकमेलिंग जबरन वसूली का शिकार हो जाता है। एसपी ने कहा कि इंटरनेट मीडिया के दौर में अगर थोडी बहुत सावधानी रखी जाए तो धोखाधडी या ब्लैकमेल होने से बचा जा सकता है। अनजान नंबर से आने वाले वीडियो काल ना उठांए, अगर काल उठाना ही पडे तो सबसे पहले अपने मोबाइल के फ्रंट कैमरे पर अपनी उगंली रख ले। अगर कोई वीडियो बना भी ले तो ब्लैकमेल होकर उसे रुपए ना दे बल्कि उसकी जानकारी पुलिस थानें मे दे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अनजान लोगों से दोस्ती करने से बचें। डिजिटल दुनिया में सतर्क सावधान रहकर अपने आप को धोखाधडी ब्लैकमेलिंग से बचाया जा सकता है।

निम्न सावधानियों को अपनाकर इस प्रकार के फ्रॉड से बचा जा सकता है-*

  1. सोशल मीडिया अकाउंट के प्रोफाइल को हमेशा लॉक सखें। तथा अपनी प्रोफाइल पर प्राइवेसी

सेटिंग करके रखें।

  1. अजान नम्बर से वीडियो कॉल को रिसीव ना करें। अगर कॉल रिसीव कर ली गई है तो मोबाइल का कैमरा फ्रंट की वजह रियल मोड़ पर कर दे या हमेशा फेस को दूर रखें।
  2. अगर आपकी वीडियो यूट्यूब पर अपलोड कर दी गई है तो उसे रिपोर्ट कर दें ऐसा करने पर यूट्यूब उस वीडियो को यूट्यूब से हटा देगी।
  3. किसी भी अजनबी को अपने प्रोफाइल के बारे में पूरी जानकारी ना दें। अपनी पहचान या कोई एड्रेस भी ना दें। और ना अपना पर्सनल मोबाइल नम्बर शेयर करें।
  4. अगर आपके साथ इस प्रकार का फ्रॉड हो जाता है तो बेझिझक नजदीकी पुलिस थाना में जाकर थाना में स्थापित साइबर डेस्क व नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (www.cybercrime.gov.in)पर जाकर शिकायत दर्ज करवा सकते है।
Sahil Kasoon

The Air News (Writer/Editer)

Sahil Kasoon

The Air News (Writer/Editer)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!