खेत से सम्बर्सिबल तार चोरी करने के मामले में आरोपी काबु
कैथल, 11 सितंबर – खेत से चोरी करने के मामले की जांच चौकी भागल पुलिस के एएसआई जसपाल की टीम द्वारा करते हुए आरोपी विकास नगर पटियाला पंजाब निवासी जसपाल को काबु कर लिया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गांव भागल निवासी अशोक कुमार की शिकायत अनुसार 18/19 अगस्त को उसके खेत कोठा का ताला तोड़कर सम्बर्सिबल मोटर 50 फुट तार, सिलेंडर व 3 अन्य खेत पड़ोसियों के खेत कोठा से 140 फुट तार व 3 सिलेंडर अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गए।
जिस बारे थाना चीका में मामला दर्ज कर लिया गया।
आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा एक सिलेंडर व 1 हजार रुपये बरामद कर लिए गए। आरोपी वीरवार को अदालत के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।




