loader image
Saturday, November 8, 2025

गुरुग्राम: चाय-समोसे के विवाद में सैनी स्वीट्स संचालक राकेश सैनी की गोली मारकर हत्या, झज्जर चौक जाम

गुरुग्राम के फर्रुखनगर में सैनी स्वीट्स के संचालक राकेश सैनी की मंगलवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई। झज्जर चौक स्थित उनकी दुकान पर कुछ युवक चाय और समोसे खाने पहुंचे थे। रुपये मांगने पर युवकों ने पहले राकेश सैनी के साथ हाथापाई की, और बाद में हथियारों से लैस होकर आकर उन पर गोली चला दी।

पुलिस ने बताया कि इस घटना को लेकर फर्रुखनगर थाने में पांच संदिग्धों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। मृतक की पहचान राकेश कुमार के रूप में हुई है, जो पूर्व पार्षद मुकेश सैनी के रिश्तेदार थे।

पुलिस ने यह भी बताया कि सोमवार शाम को भी इन युवकों का राकेश से दुकान पर किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। उस समय उन्होंने पीड़ित को धमकी भी दी थी। राकेश ने इस खतरे की सूचना पुलिस को दी थी, लेकिन समय रहते सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराई गई।

घटना के बाद आक्रोशित परिजनों, दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने झज्जर चौक पर जाम लगा दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि दुकानदार की गुहार के बावजूद उसे कोई सुरक्षा नहीं दी गई, जिससे यह दुखद घटना हुई।

प्रदर्शन के दौरान पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने लोगों को आश्वासन दिया कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर भी उचित कार्रवाई की जाएगी। आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए और सड़क खुलवाई गई।

गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता ने कहा, “यह हत्या समोसे खरीदते समय हुए मामूली विवाद के चलते हुई। आरोपी की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।”


#GurugramNews #FarrukhnagarMurder #JhajjarChowk #RakeshKumar #HaryanaCrime #TheAirnews #TheAirnewsHaryana #BreakingNewsHaryana


Gurugram murder news, Haryana crime, फर्रुखनगर गोलीकांड, Rakesh Kumar shooting, Jhajjar chowk news, Haryana samosa shop murder, Gurugram crime update, The Airnews Haryana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!