loader image
Saturday, November 8, 2025

गुरुग्राम में CET ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, 20 मीटर दूर उछलकर गिरे दोनों जवान, हालत गंभीर

गुरुग्राम, Sahil Kasoon The Airnews –  CET परीक्षा के दौरान ड्यूटी कर रहे दो पुलिसकर्मी एक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए। शनिवार सुबह गुरुग्राम के एमजी रोड स्थित M3M बिल्डिंग के सामने तेज रफ्तार लाल रंग की किआ सेल्टोस कार ने बाइक पर जा रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मी रोहित व हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) कर्मी कौशल को पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों जवान लगभग 20 मीटर दूर उछलकर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के समय दोनों जवान CET परीक्षा सेंटर के बाहर जाम खुलवाने की ड्यूटी निभा रहे थे। एक गाड़ी का टायर पंक्चर होने से वहां लंबा जाम लग गया था, जिसे हटवाने के लिए वे इफ्को चौक से एमजी रोड की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी और चालक मौके से फरार हो गया।

घायलों को तुरंत मौके पर पहुंचे ट्रैफिक जोनल अधिकारी अशोक कुमार व स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। पहले उन्हें पारस अस्पताल ले जाया गया और बाद में गंभीर हालत को देखते हुए पार्क अस्पताल में रेफर किया गया। सिपाही रोहित की पसलियां टूट गई हैं, जबकि कौशल को सिर और पैर में गहरी चोटें आई हैं।

घटना की सूचना मिलते ही DCP ट्रैफिक डॉ. राजेश मोहन स्वयं अस्पताल पहुंचे और दोनों जवानों का हाल जाना। उन्होंने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को आदेश दिए कि फरार चालक की पहचान कर उस पर सख्त कार्रवाई की जाए। पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर जांच में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!