चीका आईटीआई स्टाफ को ट्रैफिक नियमों की पालना करने के लिए किया जागरूक,विद्यार्थियों को जागरूक करें आईटीआई स्टाफ

कैथल, 15 जुलाई (Sahil Kasoon The Airnews) सड़क सुरक्षा विषय के तहत एसपी आस्था मोदी के आदेशानुसार आमजन सहित युवाओं को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए मंगलवार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चीका में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें यातायात थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नरेश कुमार, सुखचैन सिंह एडवोकेट, गुरदित सिंह पीएलवी लीगल टीम द्वारा आईटीआई स्टाफ को यातायात नियमों की पालना करने के लिए जागरूक किया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा दुर्घटनाओं में कमी लाना है। इस दौरान ट्रैफिक नियमों की आवश्यकता, हेलमेट व सीट बेल्ट के प्रयोग, तेज गति और मोबाइल के उपयोग से होने वाले खतरों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अधिकांश सड़क दुर्घटनाएं लापरवाही और नियमों की अनदेखी के कारण होती हैं, जिन्हें थोड़ी सी सावधानी और जागरूकता से रोका जा सकता है। बहुत सारे आईटीआई के विद्यार्थी दुपहिया पर तीहरी सवार व बिना हेलमेट के चलते है। कहा कि चालान से बचने के लिए नहीं बल्कि अपनी व दुसरों की जान माल की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों की पालना करनी चाहिए। स्टाफ को बताया गया कि विद्यार्थियों को नियमों की पालना करने बारे जागरूक करें।




