जम्मू-कश्मीर में आतंकी मुठभेड़ में लांसनायक शहीद:कैथल में आज राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार; शादी की बात चल रही थी
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सोमवार को आतंकियों से हुई मुठभेड़ में कैथल के लांस नायक नरेंद्र सिंधु (28) शहीद हो गए। मुठभेड़ में लश्कर ए तैयबा के 2 आतंकी भी ढेर हो गए। शाम को सैनिक बोर्ड की तरफ से नरेंद्र के शहीद होने की सूचना पूर्व सैनिक वेल्फेयर एसोसिएशन को दी गई है।
इसके बाद से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। आज, मंगलवार को उनकी पार्थिव देह रोहेड़ा गांव लाई जाएगी। शाम 4 बजे उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा।
9 साल पहले सेना में भर्ती हुए थे नरेंद्र सिंधु राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात थे। 9 साल पहले वह सेना में भर्ती हुए थे। 4 साल पहले उनकी पोस्टिंग श्रीनगर में की गई थी। सोमवार को वह अन्य भारतीय सैनिकों के साथ घाटी में गश्त पर थे, जहां आतंकवादियों ने उन पर हमला कर दिया। नरेंद्र के ताऊ के बेटे विक्रम ने बताया कि उनकी शादी की बात चल रही थी।
शादी नहीं हुई थी, भाई अमेरिका में पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान जगजीत सिंह फौजी ने बताया कि नरेंद्र के परिवार में माता-पिता के अलावा एक छोटा भाई है। छोटा भाई अमेरिका में रहता है। पिता दलबीर सिंह किसान हैं और माता रोशनी देवी गृहिणी हैं। अभी तक नरेंद्र की शादी नहीं हुई थी।

गुड्डा ऑपरेशन में 2 आतंकी मारे गए सोमवार सुबह कुलगाम में गुड्डर के जंगलों में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी। सेना ने इसे ऑपरेशन गुड्डर नाम दिया है। इस दौरान घायल हुए 2 जवान भी शहीद हो गए हैं। 2 आतंकी भी मारे गए। मारे गए एक आतंकी की पहचान शोपियां के रहने वाले आमिर अहमद डार के रूप में हुई है। वह लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा था और सितंबर 2023 से एक्टिव था।
पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से जारी 14 आतंकवादियों की लिस्ट में यह भी शामिल था। पुलिस, सेना की 9RR और CRPF की एक जॉइंट टीम ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद इलाके में सर्चिंग शुरू की थी।




