loader image
Saturday, November 8, 2025

जींद का जवान जम्मू कश्मीर में शहीद:जाजनवाला में दोपहर बाद होगा अंतिम संस्कार; गांव में 1 साल में दूसरी शहादत

हरियाणा के जींद जिले के रहने वाले जवान अमरजीत नैन जम्मू-कश्मीर के पुंछ में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए। आर्मी की ओर से सोमवार को इसकी सूचना परिवार दी गई तो शोक की लहर दौड़ गई।

अमरजीत मूल रूप से गांव जाजनवाला के रहने वाले थे। वर्तमान में उनकी तैनाती जम्मू-कश्मीर के पुंछ में थे। सर्विस राइफल से गोली चलने से हादसा हुआ। परिवार के मुताबिक, अमरजीत का आज शाम चार बजे पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा।

गांव जाजनवाला से एक साल में यह दूसरी शहादत है। इससे पहले जवान प्रदीप नैन कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद हो गए थे।

संतरी की ड्यूटी पर थे, सर्विस राइफल से चली गोली परिवार के मुताबिक, अमरजीत पुत्र रमेश कुमार संतरी ड्यूटी पर थे। इसी दौरान उनकी सर्विस राइफल से गोली चल गई, जिसमें वे घायल हो गए। गोली चलने की आवाज सुनते ही कैंप में अफरा-तफरी मच गई और साथी जवान तुरंत मौके पर पहुंचे। सैन्य कर्मी उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

गांव में शोक की लहर, आज होगा अंतिम संस्कार ग्रामीणों के मुताबिक, अमरजीत के शहीद होने की सूचना मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। गांव वाले अमरजीत के घर पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी। बताया गया कि शहीद अमरजीत का शव आज पैतृक गांव जाजनवाला पहुंचेगा। इसके बाद दोपहर 3 बजे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

एक साल में दूसरी शहादत, आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद हुए थे प्रदीप गांव जाजनवाला का यह दूसरा जवान है, जिसने देश की रक्षा में प्राण न्योछावर किए हैं। इससे पहले 8 जुलाई 2024 को इसी गांव के जवान प्रदीप नैन कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए थे। अब अमरजीत नैन की शहादत से गांव एक बार फिर मातम में डूब गया है।

पूरे क्षेत्र में शोक, अंतिम दर्शन को उमड़ेगा जनसैलाब शहीद अमरजीत नैन के अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में ग्रामीण, प्रशासनिक अधिकारी और सेना के जवान शामिल होंगे। ग्रामीणों का कहना है कि यहां के जवानों ने अपने साहस और समर्पण से पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है। हमें अपने वीर जवानों पर गर्व है।

Sahil Kasoon

The Air News (Writer/Editer)

Sahil Kasoon

The Air News (Writer/Editer)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!