जींद में डायल 112 की गाड़ी को आइसर कैंटर ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे पुलिस कर्मचारी

जींद (Sahil Kasoon The Airnews) जींद जिले में रविवार रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बारिश के बीच नरवाना बस स्टैंड के पास डायल 112 की पुलिस गाड़ी को पीछे से एक आइसर कैंटर ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन गाड़ी में बैठे पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए।
जानकारी के अनुसार रविवार रात करीब 8 बजे डायल 112 की गाड़ी नरवाना बस स्टैंड के पास से गुजर रही थी। उस समय गाड़ी में एएसआई सुरेश और एक अन्य पुलिस कर्मचारी मौजूद थे। बारिश की वजह से सड़क फिसलन भरी थी। अचानक पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एक लोडेड आइसर कैंटर ने डायल 112 की गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी तेज थी कि पुलिस गाड़ी का पिछला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि हादसे के वक्त गाड़ी की स्पीड अधिक नहीं थी, वरना बड़ा नुकसान हो सकता था।
हादसे के बाद पुलिस कर्मचारी कैंटर चालक की ओर बढ़े, लेकिन वह अपनी गाड़ी को तेज गति से जींद की तरफ लेकर फरार हो गया।
सूचना मिलते ही शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। जांच अधिकारी सोनू ने बताया कि एएसआई सुरेश की शिकायत पर कैंटर चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।




