जींद में सरपंच की सिर में गोली मारकर हत्या, घर लौटते वक्त घेरकर बदमाशों ने किया हमला

सड़क पर पड़ा सरपंच का शव और मौके पर पहुंची पुलिस।
जींद (Sahil Kasoon The Airnews): चाबरी गांव के सरपंच रोहताश की गुरुवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह रात करीब 12:30 बजे किसी निजी कार्य के बाद बाइक पर घर लौट रहे थे, तभी पिंडारा और रधाना गांव के बीच रास्ते में कुछ बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। पहले धक्का-मुक्की की, फिर उनकी लाइसेंसी रिवॉल्वर छीन ली और उसी से सिर में गोली मार दी। घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।मृतक सरपंच रोहताश मूल रूप से सोनीपत के शामड़ी गांव के रहने वाले थे, लेकिन पिछले 30 सालों से जींद के चाबरी गांव में रह रहे थे। वो पेशे से मल्टी पर्पज हेल्थ वर्कर थे और गांव में डॉक्टरी की प्रैक्टिस भी करते थे। वर्ष 2023 में हुए पंचायत चुनाव में उन्होंने 197 वोटों से जीत हासिल कर सरपंच पद संभाला था।ग्रामीणों ने बताया कि रोहताश बेहद शालीन और मिलनसार व्यक्ति थे, किसी से कोई निजी रंजिश नहीं थी। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हत्या में इस्तेमाल की गई रिवॉल्वर मौके पर ही मिली, जबकि उनका मोबाइल भी जेब में ही सुरक्षित था।सरपंच रोहताश अपने पीछे एक बेटा और एक बेटी सहित पत्नी को छोड़ गए हैं। उनके पिता रघुबीर का निधन पहले ही हो चुका है। घटना के बाद गांव में गहरा शोक है और लोग इस नृशंस हत्या से स्तब्ध हैं।पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है, लेकिन अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया है और आगे की जांच जारी है।




