जुलाना में स्टूडेंट ने टीचर को सुआ मारा: छाती में लगी गंभीर चोट, शिक्षकों में रोष; धरने पर बैठे अध्यापक
जुलाना में स्टूडेंट ने टीचर को सुआ मारा: छाती में लगी गंभीर चोट, शिक्षकों में रोष; धरने पर बैठे अध्यापक
जींद जिले के जुलाना क्षेत्र के बूढ़ा खेड़ा लाठर गांव के सरकारी स्कूल में मंगलवार को एक छात्र ने संस्कृत शिक्षक नंद किशोर पर सुए से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद शिक्षक को तुरंत रोहतक के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार, नंद किशोर ने कुछ छात्रों को स्कूल न आने पर डांटा था। इसी बात से नाराज होकर तीन छात्र मंगलवार दोपहर करीब 12:20 बजे उनके पास पहुंचे। दो छात्र पीछे खड़े रहे और एक ने नंद किशोर की छाती पर सुए से वार कर दिया। घायल अवस्था में शिक्षक ने डायल 112 पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

बुढ़ा खेड़ा लाठर गांव का सरकारी स्कूल, जहां छात्र ने टीचर को सुआ मारा।
घटना के बाद स्कूल के शिक्षकों में भय और आक्रोश का माहौल है। शिक्षकों ने खंड शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की है और आरोपी छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अपील की है।
बुधवार को शिक्षकों ने स्कूल परिसर में धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि जब तक आरोपी छात्रों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक वे कक्षाएं नहीं लेंगे।
अध्यापकों ने बताया कि आरोपी छात्रों में दो 9वीं और एक 10वीं कक्षा के हैं। इनमें से एक छात्र का नाम पहले भी स्कूल से काटा गया था, लेकिन बाल आयोग के हस्तक्षेप के बाद उसे दोबारा दाखिला मिल गया था।
गांव के लोगों ने भी इस घटना की निंदा की है और कहा कि शिक्षा के मंदिर में इस तरह की हिंसा बेहद शर्मनाक है। उन्होंने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कठोर कदम उठाने की मांग की है।




