झज्जर में बेरी-बहादुरगढ़ रोड पर रोडवेज और प्राइवेट बस की टक्कर, 9 यात्री घायल

झज्जर, 25 अगस्त (Sahil Kasoon The Airnews) झज्जर जिले में बेरी-बहादुरगढ़ रोड पर महराना बस स्टैंड के पास रविवार शाम बड़ा हादसा हो गया। यहां हरियाणा रोडवेज की बस और एक प्राइवेट बस के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बसों में सवार करीब 9 यात्री घायल हो गए। घायलों में से 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, बहादुरगढ़ से एक निजी बस और एक रोडवेज बस बेरी की ओर जा रही थीं। निजी बस जब महराना बस स्टैंड पर सवारियों को उतारकर आगे बढ़ी, तभी पीछे से आ रही रोडवेज बस ने ओवरटेक करने की कोशिश की और साइड से निजी बस को टक्कर मार दी।
टक्कर होते ही दोनों बसों में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और चीख-पुकार गूंज उठी। हादसे में घायल यात्रियों को तुरंत बेरी और झज्जर के नागरिक अस्पतालों में भर्ती कराया गया। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को डॉक्टरों ने रोहतक पीजीआई रेफर किया।
-
राकेश (पाना चुल्याण, बेरी) – रोहतक पीजीआई रेफर
-
सोनू (दूबलधन)
-
टिंकू (वजीरपुर)
-
चांद (दूबलधन)
-
रेणू (ढराणा)
-
रवि (निजी बस चालक, पाना चुल्याण)
-
पिंकी – रोहतक पीजीआई रेफर
-
बिजेंद्र – रोहतक पीजीआई रेफर
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। अधिकारियों का कहना है कि घायलों के बयान दर्ज होने के बाद मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।




