loader image
Saturday, November 8, 2025

‘डंकी रूट’ रैकेट पर ईडी की बड़ी कार्रवाई: हरियाणा और पंजाब के 11 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी

चंडीगढ़, Sahil Kasoon : पंजाब और हरियाणा के युवाओं को ‘डंकी रूट’ के जरिए अमेरिका और अन्य देशों में अवैध रूप से भेजने वाले अंतरराज्यीय इमिग्रेशन रैकेट पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को जोरदार कार्रवाई की। यह छापेमारी हरियाणा के अंबाला और करनाल सहित कुल 11 स्थानों पर एक साथ की गई।

यह कार्रवाई 17 FIR पर आधारित है, जिनमें पीड़ितों ने यह आरोप लगाए थे कि उन्हें डंकी रूट के ज़रिए भारी रकम लेकर अवैध रूप से विदेश भेजा गया। इस छापेमारी का संचालन ईडी के जालंधर कार्यालय द्वारा किया गया, और इसे इसी जांच का अगला चरण माना जा रहा है जो पहले से जारी थी।

अमेरिका से डिपोर्ट हुए युवाओं के खुलासे से हिला नेटवर्क

ईडी को यह जानकारी अमेरिका से डिपोर्ट किए गए भारतीय युवाओं के बयानों से मिली थी। उन्होंने बताया कि उन्होंने लाखों रुपये खर्च करके एजेंटों की मदद से खतरनाक और गैरकानूनी रास्तों से अमेरिका तक की यात्रा की। इन्हीं बयानों के आधार पर कई एजेंटों और दलालों की पहचान की गई और उनके ठिकानों पर रेड की गई।

गांवों को निशाना बनाता है यह नेटवर्क

ईडी अधिकारियों के अनुसार, यह नेटवर्क विशेष रूप से पंजाब और हरियाणा के ग्रामीण इलाकों में सक्रिय है। बेरोजगारी और विदेश में बेहतर जीवन की लालसा दिखाकर यह रैकेट युवाओं को धोखे में डालता है

ईडी का कहना है कि इस नेटवर्क को जड़ से खत्म करने और इसमें शामिल सभी दोषियों को कानून के शिकंजे में लाने के लिए जांच आगे भी जारी रहेगी। छापेमारी के बाद दस्तावेज़ और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए हैं। जल्द ही ईडी की ओर से इस रेड से जुड़ी विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!