loader image
Saturday, November 8, 2025

दहेज के लिए हैवान बना पति, जिंदा जला दी पत्नी… सास ने भी दिया साथ

नोएडा में दहेज के लिए एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में पति ने बेटे के सामने पत्नी को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती महिला ने 22 अगस्त को दम तोड़ दिया। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पीड़िता सीढ़ियों से नीचे भागते हुए दिखाई देती है।

35 लाख दहेज की कर रहे थे मांग

पीड़िता निक्की की शादी साल 2016 में सिरसा गांव निवासी विपिन से हुई थी। परिवारवालों ने शादी में स्कॉर्पियो गाड़ी समेत हैसियत से बढ़कर दहेज दिया था। लेकिन इसके बावजूद ससुराल पक्ष लगातार 35 लाख रुपए की डिमांड करता रहा। आरोप है कि जब निक्की ने दहेज लाने से मना किया तो पति विपिन और सास ने बेरहमी से उसकी पिटाई की और बाद में पेट्रोल डालकर आग लगा दी।

बड़ी बहन भी बनी शिकार

निक्की की बड़ी बहन कंचन, जिसकी शादी भी इसी घर में हुई थी, ने बताया कि 21 अगस्त को जब वह बहन को बचाने गई तो उसे भी बेरहमी से पीटा गया। इसके बाद विपिन ने निक्की पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी।

बेटे ने बताया- “पापा ने मम्मी को जला दिया”

निक्की के छोटे बेटे ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उसके पापा ने मम्मी पर कुछ छिड़का और फिर लाइटर से आग लगा दी। बच्चे के इस बयान ने पूरी घटना की सच्चाई सबके सामने रख दी।

आरोपी पति गिरफ्तार, बाकी फरार

पुलिस ने निक्की की बहन की शिकायत पर पति विपिन, जेठ रोहित, सास दया और ससुर सतवीर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पति को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि बाकी आरोपी फरार हैं।

noida dowry case

इंसाफ की मांग में धरना

घटना के बाद क्षेत्र में गुस्सा फैल गया। कासना में पंचायत और धरना हुआ, जिसमें लोगों ने “जस्टिस फॉर निक्की” की मांग उठाई। परिजनों और ग्रामीणों ने कहा कि अगर कड़ी कार्रवाई न हुई तो आंदोलन तेज़ किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!