नूंह में बच्ची से रेप का प्रयास:चिल्लाने की आवाज सुनकर पहुंचे परिजन, मुंह पर चोट के निशान, आरोपी मौके से भागा
नूंह जिले में एक ईंट भट्टे पर अपने परिवार के साथ रह रही 5 साल की मासूम बच्ची को एक युवक बहला फुसला कर अपने साथ ले गया। जहां आरोपी ने बच्ची से रेप करने का प्रयास किया। जब परिवार के लोगों को बच्ची के चिल्लाने की आवाज आई तो वह मौके पर पहुंचे। जहां आरोपी बच्ची को मौके पर ही छोड़कर भाग गया। पुलिस ने पीड़िता के पिता की शिकायत के आधार आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।शिकायत में पीड़िता के पिता ने बताया कि वह सिंगार गांव के पास एक ईंट भट्टे पर करीब 4 साल से काम करते है। शुक्रवार की शाम उनकी 5 साल की बेटी झुग्गी के बाहर खेल रही थी। उसी दौरान इरफान नाम का एक युवक उसे दुकान पर ले गया और दुकानदार से चीज दिलाकर उसे सुनसान जगह ले गया।लड़की जब घर नहीं पहुंची तो परिवार के लोग उसे इधर-उधर ढूंढने लगे। लेकिन बच्ची का कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद भट्टे पर रहने वाले सभी मजदूर बच्ची की खोज में निकल गए। तलाशी के दौरान करीब साढ़े 6 बजे एक खेत से बच्ची की चिल्लाने की आवाज लोगों को सुनाई दी।पिता ने बताया कि जब वह वहां पहुंचे तो इरफान वहां से भाग गया। अगर थोड़ी देर और परिवार वहां नहीं पहुंचता तो आरोपी उनकी बेटी के साथ रेप की वारदात को अंजाम दे देता। लड़की के मुंह से खून आ रहा था। बच्ची पूरी तरह से घबराई हुई थी। इसके बाद परिवार के लोगों ने डायल 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। थोड़ी देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित परिवार से बात की और आनन फानन में उसे पुन्हाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। शनिवार को मासूम के 164 के बयान कराए गए।बिछौर थाना प्रभारी जशवीर सिंह ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लड़की को अस्पताल पहुंचाया। पिता ने शिकायत में बताया कि उनकी लड़की के साथ रेप करने का प्रयास किया गया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर इरफान के खिलाफ के केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी अभी अपने घर से फरार है। जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।




