loader image
Saturday, November 8, 2025

पंचकूला: एक लाख की रिश्वत लेने की आरोपी HCS मीनाक्षी दहिया गिरफ्तार, पांच माह से थी फरार

पंचकूला: एक लाख की रिश्वत लेने की आरोपी HCS मीनाक्षी दहिया गिरफ्तार, पांच माह से थी फरार

हरियाणा की HCS अधिकारी मीनाक्षी दहिया को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने शुक्रवार देर रात चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया। मीनाक्षी दहिया भ्रष्टाचार के एक केस में पिछले पांच माह से फरार चल रही थीं। शनिवार सुबह उन्हें ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। यह कार्रवाई पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज किए जाने के बाद की गई।

मीनाक्षी दहिया 2013 बैच की HCS अधिकारी हैं और घटना के समय मत्स्य विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर तैनात थीं। आरोप है कि उन्होंने जिला मत्स्य अधिकारी राजन खोरा से व्हाट्सएप कॉल के जरिए एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। रिश्वत की यह मांग खोरा के खिलाफ जारी आरोप पत्र को वापस लेने के एवज में की गई थी। खोरा का आरोप है कि उन्हें एक फर्जी मामले में फंसाया गया ताकि उनके कनिष्ठ अधिकारी को पदोन्नति दी जा सके।

ACB के अनुसार, 17 अप्रैल को जब फाइल एसीएस से वापस आई, तो मीनाक्षी दहिया ने पहले अपने सीनियर स्केल स्टेनोग्राफर जोगेंद्र सिंह के माध्यम से रिश्वत की मांग की। इसके बाद उन्होंने शिकायतकर्ता को चंडीगढ़ बुलाकर ऑर्डर जारी करने की एवज में एक लाख रुपये मांगे।

29 मई 2024 को इस मामले में ACB ने मीनाक्षी दहिया सहित तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। उसी रात विभाग में तैनात उनके कुक और एक अन्य कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया गया था। मीनाक्षी दहिया तभी से फरार थीं और उन्होंने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की थी, जिसे 14 सितंबर को खारिज कर दिया गया।


#HaryanaNews #CorruptionCase #ACBHaryana #MeenakshiDahiya #PanchkulaNews #HCSOfficer #BriberyCase #AntiCorruption #IndianBureaucracy #JusticeServed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!