पलवल में फौजी की गोली मारकर हत्या, छुट्टी पर आया था घर
हरियाणा के पलवल जिले के मांदकौल गांव में छुट्टी पर आए एक फौजी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान बलदेव (अग्निवीर, भारतीय सेना) के रूप में हुई है, जो वर्ष 2024 में भर्ती हुआ था। घटना 20-21 अगस्त की रात की है, जब बलदेव अपने खेतों में बने पुराने मकान में मौजूद था।
इसी दौरान गांव के ही बंशी, अरुण, नरेश, राजेंद्र समेत कुछ अन्य लोगों ने बलदेव पर हमला कर दिया और सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।
मृतक के पिता खेमचंद ने पुलिस को बताया कि इससे पहले 16 जुलाई को आरोपियों ने उनके भाई बिशन शर्मा पर भी हमला किया था, जिस मामले में गदपुरी थाने में हत्या के प्रयास का केस दर्ज है। उसी केस को वापस लेने के लिए आरोपी परिवार पर दबाव बना रहे थे। शिकायत के बावजूद आरोपियों ने धमकियां देना जारी रखा और यहां तक कि बलदेव को भी फौज में तैनाती के दौरान फोन कर धमकाया था।
गदपुरी थाना पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर चार नामजद आरोपियों सहित अन्य के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी अश्वनी कुमार ने बताया कि
-
21 अगस्त को दोपहर बाद करीब 2 बजे पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई कराई गई।
-
एक टीम पोस्टमॉर्टम में जुटी रही और दूसरी टीम आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।
-
पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।





