loader image
Saturday, November 8, 2025

पहलगाम अटैक के संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी

पहलगाम अटैक की जांच तेज, संदिग्धों की पहचान में जुटी एजेंसियां

जम्मू-कश्मीर के खूबसूरत पर्यटन स्थल पहलगाम में मंगलवार दोपहर हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले में अब तक 27 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 20 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हमले के वक्त बैसरन घाटी पर्यटकों से भरी हुई थी। मृतकों में यूपी, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के पर्यटक शामिल हैं। इसके अलावा नेपाल और UAE के एक-एक टूरिस्ट तथा दो स्थानीय नागरिक भी मारे गए।

लश्कर के ‘डिप्टी’ का दिमाग: सैफुल्लाह खालिद बना मास्टरमाइंड

इंटेलिजेंस सूत्रों के मुताबिक, इस हमले की साजिश लश्कर-ए-तैयबा के डिप्टी चीफ सैफुल्लाह खालिद ने रची थी, जो इस वक्त पाकिस्तान में मौजूद है। हमले की जिम्मेदारी लश्कर की फ्रंटल विंग The Resistance Front (TRF) ने ली है।

संदिग्ध आतंकी: स्केच से मिली पहचान

सुरक्षा एजेंसियों ने जिन तीन संदिग्धों के स्केच जारी किए हैं, उनके नाम इस प्रकार हैं:

  • आसिफ फौजी

  • सुलेमान शाह

  • अबु तल्हा

हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि कौन सा स्केच किस आतंकी का है। लेकिन, इन चेहरों की तलाश में अब पूरे कश्मीर में ऑपरेशन तेज कर दिया गया है।

सोशल मीडिया पर वायरल फोटो: 4 आतंकियों की तस्वीरों पर बवाल

हमले के बाद सोशल मीडिया पर चार आतंकियों की एक तस्वीर वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि ये वही लोग हैं जिन्होंने पहलगाम में हमला किया। हालांकि, सुरक्षा एजेंसियों या सेना की ओर से इन तस्वीरों की आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हुई है।

NIA जांच के लिए पहुंची पहलगाम

इस हमले की गंभीरता को देखते हुए नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की टीम भी पहलगाम पहुंच गई है। घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया जा रहा है, और चश्मदीदों से पूछताछ की जा रही है।

पुलवामा के बाद सबसे बड़ा आतंकी हमला

14 फरवरी 2019 को पुलवामा में हुए फिदायीन हमले के बाद यह सबसे बड़ा आतंकी हमला बताया जा रहा है। पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ने CRPF के काफिले पर आत्मघाती हमला किया था, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे।


केंद्रीय एजेंसियों की सख्त निगरानी: सीमाओं पर हाई अलर्ट

हमले के बाद जम्मू-कश्मीर के सभी प्रवेश द्वारों, हाइवे, और सीमावर्ती क्षेत्रों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। ड्रोन और आधुनिक तकनीक की मदद से हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।


पाकिस्तानी डिफेंस मिनिस्टर का बयान: इनकार लेकिन यकीन नहीं

इस हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता को लेकर संदेह गहराता जा रहा है। हालांकि, पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अपने देश की भूमिका से इनकार किया है, लेकिन भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की रिपोर्टें कुछ और ही इशारा कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!