loader image
Saturday, November 8, 2025

पुलिस के बेहतर प्रयासों से अपराध के आंकड़ों में आई भारी कमी,

पुलिस के बेहतर प्रयासों से अपराध के आंकड़ों में आई भारी कमी,

अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ के लिए निरंतर प्रयासरत रहे पुलिसः एडीजीपी डा. एम. रवि किरण

कैथल, 15 जुलाई ( Sahil Kasoon The Airnews ) करनाल मण्डल, करनाल के जिला कैथल, पानीपत व करनाल में पुलिस के बेहतर प्रयासों से गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष की तुल्नात्मक अवधि में अपराधों में काफी कमी आई है। हत्या, लूट, छीनाछपटी, गृह भेदन, चोरी, बलात्कार तथा छेड़छाड़ के मामलों में गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष काफी कम मामले दर्ज हुए है। इसी प्रकार दर्ज मामलों में भी पुलिस द्वारा मेहनत व बहादुरी का परिचय देते हुए डकैती के मामलों में 100 प्रतिशत तथा लुट के मामलों में 88 प्रतिशत जन सम्पति बरामद की है। स्थानीय एवं विशेष अधिनियम के अन्तर्गत एन.डी.पी.एस. एक्ट तथा आर्म्स एक्ट में भी गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष बरामदगी का स्तर बेहतर रहा है। जिला कैथल में भी एसपी आस्था मोदी के कुशल नेतृत्व में पुलिस विभाग द्वारा जघन्य मामलों को सुलझाकर व नशा तस्करों की धरपकड़ करने में सफलता हासिल की है।

इस सम्बंध में डा. एम. रवि किरण, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, करनाल मण्डल, करनाल द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि उनके द्वारा कैथल, पानीपत व करनाल जिलों के अधिकारियों/कर्मचारियों को स्पष्ट तौर पर निर्देश दिए हुए हैं कि वे अपने-2 एरिया में समय बदल- बदलकर गश्त व नाकबंदी लगाए तथा अपराध की रोकथाम के लिए समय रहते निवारक कार्यवाही अमल में लाई जाए। इसी प्रकार दर्ज अभियोगों में भी हर सम्भव प्रयास करके आरोपियों को शीघ्र अति शीघ्र गिरफ्तार करके उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाया जाए तथा आमजन की चोरीशुदा/लूट की गई जनसम्पति को बरामद करवाया जाए। जिससे आमजन का पुलिस के प्रति विश्वास बना रहे तथा आमजन शांतिप्रिय माहौल में अपना जीवन व्यतीत कर सके तथा अपराधियों के मन में पुलिस का खौफ बना रहे।

फोटो नं. 2 – एडीजीपी डा. एम. रवि किरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!