फतेहाबाद में कार से मिला पौने 2 करोड़ कैश, पुलिस ने पकड़ी संदिग्ध गाड़ी — राइस मिलर का रिश्तेदार काबू
फतेहाबाद में कार से मिला पौने 2 करोड़ कैश, पुलिस ने पकड़ी संदिग्ध गाड़ी — राइस मिलर का रिश्तेदार काबू
फतेहाबाद पुलिस ने दिल्ली ब्लास्ट के बाद जिले में की गई नाकाबंदी के दौरान एक बड़ी कार्रवाई की है। रतिया रोड पर एक संदिग्ध कार से करीब पौने दो करोड़ रुपए कैश बरामद हुआ है।
पुलिस ने कार सवार व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि कैश सिरसा के एक राइस मिलर के रिश्तेदार का है, लेकिन पुलिस को कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला।
हर थाना प्रभारी सुरेंद्र ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग भारी नकदी लेकर गुजरने वाले हैं। सूचना के आधार पर नाकाबंदी की गई और एक संदिग्ध कार को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें से करीब 1.75 करोड़ रुपए की नकदी बरामद हुई।
पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इतनी बड़ी राशि कहां से आई और इसका उपयोग किस मकसद के लिए होना था। प्रारंभिक जांच में कुछ सुराग मिलने की बात सामने आई है, जिनकी पुष्टि के लिए पुलिस और इनकम टैक्स विभाग मिलकर जांच कर रहे हैं।
दिल्ली ब्लास्ट के बाद जिलेभर में हाई अलर्ट जारी है और पुलिस किसी भी संदिग्ध गतिविधि को नजरअंदाज नहीं करेगी। जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी चेकपोस्ट पर सख्त निगरानी रखी जा रही है।





