बदमाश बोला- रात 8 बजे से पहले 20 लाख का करे इंतजाम, वॉट्सऐप पर भेजा मैसेज

जींद (Sahil Kasoon The Airnews) सरस्वती आई केयर के संचालक से बदमाशों ने 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी। WhatsApp पर धमकी दी गई कि रात 8 बजे तक पैसे का इंतजाम करो, वरना जान से मार देंगे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
जींद में अपराधी लगातार अस्पताल संचालकों को निशाना बना रहे हैं। शनिवार को रजबाहा रोड स्थित सरस्वती आई केयर के संचालक से 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई। अस्पताल के मैनेजर नरेश कुमार ने पुलिस को बताया कि 6 अगस्त को उन्हें एक अनजान नंबर से कॉल आई, जिसे उन्होंने नहीं उठाया। बाद में WhatsApp पर संदेश मिला जिसमें रात 8 बजे तक 20 लाख रुपए का इंतजाम करने की धमकी दी गई, वरना जान से मारने की चेतावनी दी गई।

खास बात यह है कि यही नंबर एक दिन पहले मुस्कान अस्पताल की संचालिका डॉ. मोनिका पूनिया को भी धमकी देने के लिए इस्तेमाल किया गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।




