बाइक चोरी मामले में स्पेशल डिटेक्टिव युनिट द्वारा एक नाबालिग सहित 3 पकड़े, 5 बाइक बरामद

कैथल, 18 जुलाई (Sahil Kasoon The Airnews) दुपहिया वाहन चोरी करने वाले आरोपियों पर एसपी आस्था मोदी के आदेशानुसार शिकंजा कसते हुए स्पेशल डिटेक्टिव युनिट द्वारा एक नाबालिग को निरुद्ध करने के अतिरिक्त 2 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से 5 चोरीशुदा बाइक बरामद की गई है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रजनी कालोनी कैथल निवासी मोहन लाल की शिकायत अनुसार 22 जून को छात्रावास रोड़ कैथल स्थित एक दुकान के सामने से उसकी बाइक अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गए थे। जिस बारे थाना शहर में मामला दर्ज किया गया था। प्रवक्ता ने बताया कि मामले की जांच स्पेशल डिटेक्टिव युनिट प्रभारी एसआई रमेश चंद की अगुवाई में एएसआई राममेहर सिंह की टीम द्वारा करते हुए आरोपी गांव जाखौली निवासी 17 वर्षीय नाबालिग का निरुद्ध करने के अतिरिक्त आरोपी गांव जाखौली निवासी रोहित तथा गुरमीत उर्फ फौजी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों से व्यापक पूछताछ दौरान उक्त मामले की बाइक सहित कुल 5 चोरीशुदा बाइक बरामद की गई है। इनमें से 4 बाइक कैथल से तथा एक बाइक असंध जिला करनाल से चोरी होनी पाई गई है। शुक्रवार को अदालत के आदेशानुसार किशोर को बाल सुधार गृह तथा अन्य 2 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।




