loader image
Saturday, November 8, 2025

भाभी से शादी न होने की खौफनाक सजा! देवर ने कुल्हाड़ी से किया हमला, PGI में भर्ती – आरोपी फरार

भाभी से शादी न होने की खौफनाक सजा! देवर ने कुल्हाड़ी से किया हमला, PGI में भर्ती – आरोपी फरार


रोहतक | 12 मई ( Sahil Kasoon )
हरियाणा के रोहतक जिले के पिलाना गांव में रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक खौफनाक घटना सामने आई है। देवर ने अपनी भाभी पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया, जबकि गंभीर रूप से घायल महिला को PGI रोहतक के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।


पूरा मामला?

गांव पिलाना निवासी 50 वर्षीय सुमन, अपने बेटे प्रमोद से मिलने के लिए गितवाड़ गई थी। वहां देवर परमानंद ने उस पर अचानक कुल्हाड़ी से हमला कर दिया

बेटे प्रमोद ने बताया कि उसकी मां कुछ ही देर पहले उससे मिलने आई थी, लेकिन थोड़ी देर बाद चीखने की आवाज आई। जब बाहर देखा तो मां लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़ी थी और चाचा परमानंद कुल्हाड़ी लेकर भाग रहा था।


हमले की वजह

पुलिस जांच में सामने आया है कि परमानंद, सुमन से विवाह करना चाहता था, क्योंकि उसके भाई की मौत हो चुकी थी। लेकिन सुमन ने इससे इनकार कर दिया। इसी रंजिश ने रिश्ते को हिंसा में बदल दिया, और परमानंद ने मौका पाकर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।


  • घायल सुमन को पहले कलानौर अस्पताल और फिर PGI रोहतक के ट्रॉमा सेंटर में रेफर किया गया है।

  • उसकी हालत गंभीर लेकिन स्थिर बताई जा रही है।


  • कलानौर थाने के जांच अधिकारी एसआई राकेश ने बताया कि घायल महिला के बेटे प्रमोद की शिकायत पर आरोपी परमानंद के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

  • आरोपी फरार है, लेकिन पुलिस की टीम लगातार दबिश दे रही है और जल्द गिरफ्तारी की बात कह रही है।


📌 मुख्य तथ्य (संक्षेप में):

विषय विवरण
पीड़िता सुमन (50 वर्ष), गांव पिलाना निवासी
आरोपी परमानंद (देवर)
कारण सुमन से शादी की इच्छा, इनकार पर रंजिश
हमला कुल्हाड़ी से
इलाज PGI रोहतक, ट्रॉमा सेंटर
केस दर्ज कलानौर थाना
स्थिति आरोपी फरार, तलाश जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!