loader image
Saturday, November 8, 2025

भिवानी में अमित सैनी रोहतकिया का गाना ‘302’ नहीं चला सके, आयोजकों ने रुकवाया

भिवानी में अमित सैनी रोहतकिया का गाना ‘302’ नहीं चला सके, आयोजकों ने रुकवाया

( Parveen bhardwaj ) हरियाणा में गन कल्चर वाले गानों पर बैन के बावजूद मशहूर हरियाणवी सिंगर अमित सैनी रोहतकिया भिवानी में अपने लाइव शो के दौरान विवादों में आ गए। कार्यक्रम के दौरान जब दर्शकों ने उनके फेमस गाने ‘302’ की फरमाइश की, तो सिंगर ने कहा, “चलाओ, जो होगा देखा जाएगा।” लेकिन आयोजकों ने तुरंत गाने को रुकवा दिया।

क्या हुआ भिवानी के लाइव शो में?

  • अमित सैनी रोहतकिया ने कई लोकप्रिय गानों पर परफॉर्म किया।

  • दर्शकों ने ‘302’ गाने की फरमाइश की, जो गन कल्चर को प्रमोट करने के आरोप में विवादित रहा है।

  • सिंगर ने गाना बजाने की इजाजत दे दी, लेकिन आयोजकों ने तुरंत रोक लगा दी।

  • इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है।

हरियाणा में गन कल्चर और गानों पर पाबंदी

हरियाणा सरकार ने हाल ही में गन कल्चर को प्रमोट करने वाले गानों पर कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं। पुलिस और प्रशासन इन गानों के प्रचार-प्रसार पर रोक लगाने की कोशिश कर रहे हैं।

अमित सैनी रोहतकिया कौन हैं?

अमित सैनी रोहतकिया हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री के बड़े कलाकारों में से एक हैं, जो अपने दमदार और देसी अंदाज के लिए जाने जाते हैं। उनके गाने ‘302’, ‘Desi Desi’ और ‘Lilo Chaman’ काफी फेमस हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!