भिवानी में प्रजापति समाज को सरकार का तोहफा: 2000 गांवों में मिलेगी पंचायती जमीन, छात्रों के लिए हॉस्टल की भी घोषणा
The AirNews | Amit Dalal
भिवानी: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को भिवानी में आयोजित राज्य स्तरीय महाराजा श्रीदक्ष प्रजापति जयंती समारोह के मंच से प्रजापति समाज के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने ऐलान किया कि प्रदेश के 2000 गांवों में प्रजापति समाज को 5-5 एकड़ पंचायती भूमि उपलब्ध करवाई जाएगी। यह जमीन आगामी 15 दिनों के भीतर समाज को सौंपी जाएगी।
भिवानी, रोहतक और फतेहाबाद में छात्रों के लिए हॉस्टल
मुख्यमंत्री ने कहा कि भिवानी में प्रजापति समाज के छात्रों के लिए हॉस्टल निर्माण हेतु पांच एकड़ भूमि दी जाएगी। इसके अलावा रोहतक और फतेहाबाद में भी जल्द ही जमीन आवंटित की जाएगी। उन्होंने इसे समाज के सामाजिक और शैक्षिक उत्थान में मील का पत्थर बताया।
माटी कला बोर्ड के लिए नई ऊर्जा
सीएम सैनी ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही माटी कला बोर्ड के चेयरमैन की घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा कि मिट्टी से बने घड़े, दीपक और अन्य शिल्प प्रजापति समाज की सांस्कृतिक पहचान हैं। उन्होंने कहा कि आज भी इन घड़ों का पानी फ्रिज से ठंडा और इनके दीयों से दीपावली रोशन होती है।
234 करोड़ की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन
समारोह में मुख्यमंत्री ने 234 करोड़ 38 लाख रुपये की 19 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया। यह कार्यक्रम भिवानी के भीम स्टेडियम में आयोजित हुआ।
शिल्पकारों को ट्रेनिंग और ऋण
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में अब तक 30,550 शिल्पकारों को स्किल ट्रेनिंग दी जा चुकी है और 50 करोड़ रुपये से अधिक के ऋण वितरित किए जा चुके हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि प्रजापति समाज BC-A वर्ग में आता है और इस वर्ग को पंचायती राज संस्थाओं में 8% आरक्षण प्राप्त है।
मंत्रियों का दान: धर्मशालाओं के लिए सहयोग
समारोह में मौजूद मंत्रियों और विधायकों ने समाज की धर्मशालाओं के निर्माण के लिए आर्थिक सहयोग देने की घोषणा की:
-
मंत्री कृष्णलाल पंवार, महिपाल ढांडा, श्रुति चौधरी और कृष्ण बेदी ने 11-11 लाख रुपये
-
आयोजनकर्ता मंत्री रणबीर गंगवा ने 21 लाख रुपये
-
स्वयं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 31 लाख रुपये देने की घोषणा की।
#PrajapatiSamaj #CMNayabSaini #HaryanaNews #MatiKalaBoard #BhivaniDevelopment #BC_AReservation #TheAirnews #TheAirnewsHaryana




