मरियम नवाज की भारत को धमकी – भारत को परमाणु युद्ध की अप्रत्यक्ष धमकी दे डाली है।

22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. इसके जवाब में, पाकिस्तान की पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मारियम नवाज़ शरीफ़ ने भारत को धमकी दी है, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान की परमाणु शक्ति होने का जिक्र किया. उन्होंने आतंकवादी हमले की निंदा नहीं की. यह बयान लाहौर में एक समारोह के दौरान दिया गया था. नवाज़ शरीफ़ के पिता, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़, इस हमले पर चुप्पी साधे हुए हैं, जिससे कई सवाल उठ रहे हैं. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेता मुनीश इलाही ने नवाज़ शरीफ़ और नरेंद्र मोदी के कथित निजी संबंधों पर सवाल उठाए हैं.
#TheAirnews #MaryamNawaz #IndiaPakistanTension #NuclearThreat #IndoPakRelations #PakistanPolitics #NawazSharif #PTIStatement #April2025Attack #TerrorismNews #TheAirnewsHaryana #InternationalPolitics #KashmirIssue




