महिला को बाइक पर लिफ्ट देकर कानों की बालियां झपटने के 2 मामलों में वांछित आरोपी को सीआईए-1 पुलिस द्वारा किया गया काबू, 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया आरोपी

कैथल, 23 जुलाई (Sahil Kasoon The Airnews) छीना झपटी करने वाले आरोपियों पर एसपी आस्था मोदी के आदेशानुसार शिकंजा कसते हुए सीआईए-1 पुलिस द्वारा महिला को बाइक पर लिफ्ट देकर कानो से बालियां झपटने के मामले में उल्लेखनीय सफलता हासिल करते हुए एक आरोपी को काबू कर लिया गया। आरोपी ने कैथल में इस तरह की 2 वारदात की है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जिला जींद के गांव पाजू कलां निवासी महिला शकुंतला की शिकायत अनुसार वह 16 जुलाई को कलायत जाने के लिए बस स्टैंड कैथल पर खड़ी थी। बस स्टैंड पर बाइक पर आए एक युवक ने उससे पूछा कि ताई कहा जाना है। उसने कहा वह कलायत जाएगी। युवक ने कहा कि वह कलायत जा रहा है। उसके साथ चल पड़ो। महिला उसके पीछे बाइक पर बैठ गई। फ्रांसवाला रोड़ कैथल पर पहुंचने उपरांत उसको बाइक से नीचे उतार दिया तथा उक्त युवक उसके दोनों कानों की बालियां व गले का ओम छीनकर भाग गया। जिस बारे थाना सिविल लाईन में मामला दर्ज किया गया था। प्रवक्ता ने बताया कि एसपी आस्था मोदी ने मामले की जांच सीआईए-1 पुलिस को सौंपकर जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने के आदेश दिए गए थे। आदेशो पर खरा उतरते हुए सीआईए-1 प्रभारी एसआई जसवंत सिंह की अगुवाई में एएसआई कमलजीत की टीम द्वारा आरोपी गांव खरौदी निवासी बंटी को काबू कर लिया गया। आरोपी द्वारा पूछताछ दौरान इस तरह की एक और अन्य वारदात को अंजाम देना कबूल किया गया। जो पूंडरी निवासी राजेश कुमार की शिकायत अनुसार 21 जुलाई को उसकी सास निसिंग निवासी कला देवी को ब्रह्मानंद चौक ढांड से अज्ञात बाइक चालक द्वारा लिफ्ट दी गई थी। सिरसा ब्रांच नहर पुल फतेहपुर के पास उसकी सास को बाइक से उतारकर उसके कानो की दोनो बालियां छीनकर फरार हो गया। जिस बारे थाना पूंडरी में मामला दर्ज किया गया। आरोपी पर इससे पूर्व जिला कैथल में चोरी, छीना झपटी के करीब 8 मामले दर्ज है, जिनमें वह गिरफ्तार हो चुका है। आरोपी बुधवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से आरोपी का 2 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया।




