यमुनानगर में नाले में मिला 5 साल के बच्चे का शव: लापता था बुधवार शाम से, 5 बहनों का इकलौता भाई, हत्या की आशंका रक्षा बंधन से पहले टूटा बहनों का सहारा, परिवार में मातम, पुलिस कर रही जांच

यमुनानगर (Sahil Kasoon The Airnews), 31 जुलाई — यमुनानगर के कामी माजरा गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पांच वर्षीय मासूम प्रिंस का शव गांव के ट्यूबवेल के पास नाले में पड़ा मिला। प्रिंस बुधवार शाम करीब 6 बजे से लापता था और परिवार उसे रातभर ढूंढता रहा। गुरुवार सुबह जब गांव के कुछ लोगों ने ट्यूबवेल के पास देखा, तो बच्चे का शव नाले में पड़ा मिला। इस खबर से पूरे गांव में सन्नाटा और मातम पसर गया।
प्रिंस 5 बहनों का इकलौता भाई था। रक्षा बंधन से महज कुछ दिन पहले भाई को खो देना बहनों के लिए न भूल पाने वाला सदमा बन गया है। परिवार और ग्रामीणों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मासूम प्रिंस की अचानक हुई मौत को लेकर परिवार ने हत्या की आशंका जताई है। प्रिंस के पिता रविंद्र ने बताया कि उनका किसी से कोई निजी विवाद नहीं है, फिर भी बेटे के साथ ऐसी घटना होना कई सवाल खड़े करता है। शव की स्थिति और घटनास्थल को देखकर स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल भेजा गया, जहां पोस्टमॉर्टम के बाद ही असली वजह स्पष्ट हो पाएगी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हत्या या हादसा – सभी एंगल से जांच की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।
गांव में मातम का माहौल है और ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द सच्चाई सामने लाने और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है।
प्रिंस का जाना केवल एक मासूम की मौत नहीं, बल्कि एक पूरे परिवार के सपनों का टूटना है — जहां 5 बहनों का वह भाई अब सिर्फ यादों में रह गया।




