loader image
Saturday, November 8, 2025

युवकों ने पुलिस की गाड़ी को मारी टक्कर, रोकने पर की हाथापाई ?

फरीदाबाद: युवकों ने पुलिस की गाड़ी को मारी टक्कर, रोकने पर की हाथापाई; पुलिस ने दर्ज किया केस

Faridabad | The Air News | Edited by Deepak Kumar | अपडेटेड: 29 अप्रैल, 2025 | 02:22 PM

हरियाणा के फरीदाबाद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहाँ कुछ युवकों ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारने के बाद पुलिस कर्मियों के साथ हाथापाई की। यह घटना सेक्टर-12 स्थित पेबल डाउन टाउन मॉल चौक के पास की है। वारदात के बाद सभी युवक गाड़ी समेत मौके से फरार हो गए।

चेकिंग कर रही थी पुलिस टीम

थाना सेंट्रल E.R.V इंचार्ज कृष्ण कुमार अपने साथी के साथ 28 अप्रैल की शाम लगभग 5 बजे गाड़ियों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एल्डिको मॉल की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार गाड़ी ने पुलिस वाहन को सीधी टक्कर मार दी।

रोकने पर किया हमला, फिर हुए फरार

टक्कर मारने के बाद युवक गाड़ी लेकर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने थोड़ी दूरी पर उन्हें रोक लिया। गाड़ी में 5 युवक सवार थे, जिन्होंने रोकने पर पुलिस कर्मियों के साथ हाथापाई शुरू कर दी। इस झगड़े के बाद युवक मौके से फिर फरार हो गए।

गाड़ी नंबर से दर्ज हुआ केस

पुलिस ने वाहन नंबर के आधार पर FIR दर्ज कर ली है और संबंधित युवकों की पहचान करने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर जल्द ही आरोपियों को पकड़े जाने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!