loader image
Saturday, November 8, 2025

रेवाड़ी में CRPF रिटायर्ड SI की हत्या: घर में घुसकर तेजधार हथियारों से हमला, शक के घेरे में परिचित

निहाल सिंह 65 साल के थे। उनके 2 बच्चे हैं। – फाइल फोटो

रेवाड़ी (Sahil Kasoon The Airnews) जैनाबाद गांव में बीती रात दर्दनाक वारदात में CRPF के रिटायर्ड सब-इंस्पेक्टर (SI) निहाल सिंह (65) की तेजधार हथियार से हमला कर निर्मम हत्या कर दी गई। हमलावर चेहरे ढके हुए नकाबपोश थे और बाइक पर सवार होकर रात के लगभग 2 बजे घर पहुंचे थे। हत्या के समय निहाल सिंह अकेले कमरे में सो रहे थे।

  • हमलावरों ने दरवाजा खटखटाया, निहाल सिंह के खोलते ही उन्हें धक्का देकर अंदर घुस आए।

  • तेजधार हथियार से गर्दन और सीने पर ताबड़तोड़ वार किए।

  • निहाल सिंह के चिल्लाने पर पत्नी और बेटा बाहर आए, तब तक हमलावर भाग निकले।

  • मृतक का शव खून से लथपथ बिस्तर पर पड़ा मिला

  • हमलावर चेहरे ढके नकाबपोश थे, बाइक नंबर भी दिखाई नहीं दिया।

  • पुलिस को कोई CCTV फुटेज नहीं मिली जिसमें हमलावर कैद हों।

  • मृतक के बेटे अमित की किसी से रंजिश की आशंका जताई जा रही है।

  • हमला घर के पिछले दरवाजे से भागने वाले रास्ते के जरिए किया गया, जिससे शक और गहरा हो गया कि हमलावर परिचित हो सकते हैं

  • निहाल सिंह 2018 में CRPF से रिटायर हुए थे।

  • 2019 में लकवा लगने के बाद से वे कमज़ोर हो गए थे।

  • तीनों भाई सुरक्षाबलों में रह चुके हैं – एक आर्मी और दूसरा BSF से रिटायर्ड है।

  • घर के पास दुकानें भी हैं, जो किराए पर दी गई हैं।

  • खोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम ने सबूत इकट्ठे किए।

  • हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू।

  • ग्रामीणों ने कहा, निहाल सिंह का किसी से कोई बैर नहीं था, संभवतः हमलावरों का निशाना उनका बेटा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!