रोहतक: फैक्ट्री में लिफ्ट हादसे से मजदूर की मौत, मालिक और मैनेजर फरार

📍 स्थान: रोहतक, हिसार चौक
🕒 तारीख: 30 अप्रैल 2025
✍️ रिपोर्टर: अमित दलाल
रोहतक के हिसार चौक स्थित एक फैक्ट्री में बुधवार को एक दर्दनाक हादसे में 45 वर्षीय मजदूर की जान चली गई। मृतक की पहचान रोहतक जिले के पहरावर गांव निवासी दीपक शर्मा के रूप में हुई है। हादसे के तुरंत बाद फैक्ट्री का मालिक और मैनेजर मौके से फरार हो गए।
हादसा कैसे हुआ?
प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस के अनुसार, दीपक फैक्ट्री में लिफ्ट के पास काम कर रहा था। इस दौरान किसी ने अचानक लिफ्ट का बटन दबा दिया, जिससे लिफ्ट चालू हो गई और दीपक उसके बीच में आ गया। लिफ्ट में फंसने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
परिजनों का आरोप: लापरवाही से गई जान
मृतक के भतीजे विजय कुमार ने आरोप लगाया कि फैक्ट्री में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे और यह पूरा हादसा फैक्ट्री मालिक की लापरवाही का नतीजा है। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी देने के बावजूद फैक्ट्री मालिक मौके पर नहीं पहुंचा और उसका फोन भी नहीं उठाया जा रहा।
पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
ग्रामीणों में आक्रोश
हादसे की खबर फैलते ही स्थानीय ग्रामीण और मृतक के रिश्तेदार फैक्ट्री के बाहर एकत्र हो गए और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की।
#RohtakNews #FactoryAccident #HaryanaNews #TheAirnews #TheAirnewsHaryana #WorkerDeath #LiftAccident #HisarChowk #PeharawarVillage #RohtakBreakingNews #LaborRights #NegligenceDeath #HaryanaCrime #DeepakSharma #JusticeForWorkers #RohtakUpdate




