शराब पकड़ने गई पुलिस टीम से कैथल में हाथापाई: आरोपी ने की बदसलूकी, एक कर्मचारी की वर्दी फाड़ी, चार गिरफ्तार

शराब पकड़ने गई पुलिस टीम से कैथल में हाथापाई: आरोपी ने की बदसलूकी, एक कर्मचारी की वर्दी फाड़ी, चार गिरफ्तार
कैथल | 18 May | संपादन: Sahil Kasoon
कैथल जिले के गांव बुढ़ा खेड़ा में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां अवैध शराब बेचने की सूचना पर छापा मारने गई पुलिस टीम के साथ आरोपियों ने बदसलूकी की। मामले में पुलिस पर हमला किया गया, धक्का-मुक्की हुई और एक पुलिस कर्मचारी की वर्दी तक फाड़ दी गई। इस घटना ने कानून व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
गुप्त सूचना पर कार्रवाई करने गई थी पुलिस
यह घटना 17 मई को घटित हुई, जब कैथल के सदर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गांव बुढ़ा खेड़ा निवासी बलराज नामक व्यक्ति अपने पशुबाड़े में अवैध रूप से देसी शराब बेच रहा है। सूचना मिलते ही एएसआई प्रदीप के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बलराज को पकड़ लिया।
पूछताछ के दौरान चिल्लाया आरोपी, इकट्ठा हो गई भीड़
जैसे ही पुलिस ने बलराज से पूछताछ शुरू की, वह ऊंची आवाज में बात करने लगा। उसकी आवाज सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए और माहौल तनावपूर्ण बन गया। पुलिस द्वारा बलराज के पशुबाड़े की तलाशी लेने पर वहां से कोल्ड ड्रिंक की तीन बड़ी बोतलों में भरी हुई अवैध देसी शराब बरामद की गई।
हाथापाई और सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप
शराब मिलने के बाद बलराज और उसके तीन साथियों – विक्की, काशू व फूला राम – ने पुलिस के साथ हाथापाई शुरू कर दी। उन्होंने पुलिस टीम के साथ धक्का-मुक्की की और एक कर्मचारी की वर्दी फाड़ दी, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि आरोपियों का इरादा न सिर्फ सबूत मिटाने का था, बल्कि वे सरकारी कार्य में बाधा डालने के लिए भी पूरी तरह तैयार थे।
चार आरोपी काबू, शराब भी की गई जब्त
स्थिति को नियंत्रित करते हुए पुलिस ने चारों आरोपियों को मौके पर ही काबू किया और बरामद शराब को कब्जे में ले लिया। इसके बाद आरोपियों को थाने लाकर उनके खिलाफ IPC की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया।
थाना प्रभारी ने दी जानकारी
सदर थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, हाथापाई करने, वर्दी फाड़ने और अवैध शराब रखने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। फिलहाल सभी से पूछताछ जारी है और आगामी कार्रवाई तथ्यों की पुष्टि के आधार पर की जाएगी।




