शराब पिलाकर लाखों रुपये चोरी करने के मामले में आरोपी काबू

कैथल, 29 जुलाई ( Sahil Kasoon The Airnews) कलायत क्षेत्र से एक व्यक्ति को शराब के नशे में धुत करके जेब से नकदी चोरी करने के मामले की जांच थाना कलायत पुलिस के एसआई विजय कुमार की टीम द्वारा आरोपी गांव गुरुसर जिला जींद निवासी अनिल कुमार उर्फ जैला राम को काबु कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जिला जींद के गांव ठाठरथ निवासी सुनील कुमार की शिकायत अनुसार 24 जुलाई को वह तारागढ जाने के लिए तितरम फ्लाईओवर के नीचे बस के इंतजार में खड़ा था। कुछ समय बाद एक व्यक्ति उसके पास आया जिसने अपना नामपता गांव गाला सांगा निवासी जैला राम बताया और कहा कि चलो चंदाना ठेके पर चलके कुछ खाएं व पीएंगे। वे दोनों बस में बैठकर चंदाना ठेका पर चले गए तथा जैला राम ने उसे शराब के नशे में धुत कर दिया। शराब पीने के बाद वो दोनों पैदल पैदल हिसार हाईवे की तरफ चल पड़े जहां जैलाराम ने उसका फोन लेकर उसके एक दोस्त को कॉल करके बुलाया। बाइक पर सवार आए व्यक्ति ने साफा से अपना मुँह बांधा हुआ था, जैला राम ने मौका पाकर उसकी जेब में रखे 1 लाख 48 हजार रुपये चोरी कर लिए। उसके बाद दोनों आरोपी उसे बाइक पर बैठाकर कलायत की तरफ की एक कच्ची गमी में उतारकर चले गए। जिस बारे थाना कलायत में मामला दर्ज कर लिया गया। आरोपी मंगलवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से आरोपी का व्यापक पूछताछ के लिए 1 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया हैं।




