सिरसा में खाद की कालाबाजारी: दुकानदार पर केस दर्ज, लाइसेंस सस्पेंड, 3 दिन में मांगा जवाब

सिरसा | Sahil Kasoon The Airnews : सिरसा की नई अनाज मंडी में खाद की कालाबाजारी को लेकर एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है। सीएम फ्लाइंग की छापेमारी के बाद कृषि विभाग और पुलिस दोनों सक्रिय हो गए हैं। दुकान पर तय रेट से अधिक मूल्य पर डीएपी और यूरिया बेचने की पुष्टि हुई है।
सीएम फ्लाइंग की रेड, मौके पर पकड़ी गई कालाबाजारी
सीएम फ्लाइंग टीम ने रविवार को बूथ नंबर 41, मैसर्स सोहनलाल-विनोद कुमार दुकान पर बोगस ग्राहक भेजकर छापा मारा। टीम ने पाया कि संचालक प्रमोद ग्रोवर तय रेट से अधिक दामों पर खाद बेच रहा था। ग्राहक से 10 कट्टों के 3200 रुपए वसूले गए थे। टीम ने गोदाम और पॉश मशीन की जांच की, लेकिन रिकॉर्ड में गंभीर अनियमितताएं पाई गईं।
कृषि विभाग ने लाइसेंस किया सस्पेंड
डिप्टी डायरेक्टर, कृषि विभाग सुखदेव सिंह ने बताया कि दुकान संचालक का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। उसे कारण बताओ नोटिस जारी कर 3 दिन में जवाब मांगा गया है। यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो दुकान सील कर दी जाएगी।
पुलिस ने दर्ज किया केस, जल्द होगी गिरफ्तारी
सिटी थाना सिरसा के एसएचओ संदीप सिंह ने पुष्टि की कि फर्टिलाइजर संचालक प्रमोद ग्रोवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। तय रेट से अधिक दाम पर खाद बेचने के आरोप में पुलिस जल्द दबिश देगी।
किसानों ने जताया रोष, बताया भारी मुनाफाखोरी का मामला
किसान नेता लखविंद्र सिंह औलख ने बताया कि डीएपी 1350 की जगह 1850 रुपए में और यूरिया 260 की जगह 320-350 रुपए में बेचा जा रहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि इस बार जिले में खाद का पूरा स्टॉक नहीं आया, जिससे किसान मजबूर होकर अधिक दामों पर खाद खरीद रहे हैं।
बार-बार की गई शिकायतें, पहले भी लगी थी रेड
औलख ने कहा कि यह दुकान पहले भी विवादों में रही है। बीते वर्ष भी शिकायतों के बावजूद कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई थी। बार-बार शिकायतों के बाद आखिरकार सीएम फ्लाइंग की कार्रवाई में दुकानदार को रंगे हाथों पकड़ा गया।




