loader image
Saturday, November 8, 2025

सिरसा होटल में कपल की मौत: युवक फंदे पर, युवती बेड पर मृत; पुलिस जांच जारी

इसी होटल के कमरे में दोनों की लाशें मिलीं।

सिरसा (Sahil Kasoon The Airnews)  एक होटल में कपल की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। युवक कमरे में पंखे से लटका मिला, जबकि युवती बेड पर मृत पड़ी थी। शुरुआती जांच में सामने आया है कि युवती ने जहरीला पदार्थ निगला था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और कमरे को सील कर दिया।

  • युवक: सुरेंद्र, निवासी मौजूखेड़ा गांव, पेशे से सैलून कर्मी, शादीशुदा और एक बेटे का पिता।

  • युवती: मंजू, निवासी शाहपुरिया गांव, डेरा सच्चा सौदा कॉलेज में B.Ed सेकेंड ईयर की छात्रा।

सुरेंद्र ने सुबह होटल का कमरा बुक किया था, जबकि मंजू दोपहर बाद वहां पहुंची। दोनों कल से होटल में ठहरे हुए थे। रात तक वे बाहर नहीं आए, जिसके बाद मंजू के परिजन तलाश करते हुए होटल पहुंचे। होटल कर्मचारियों ने बताया कि मंजू कमरे नंबर 203 में है। परिवार ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। दरवाजा तोड़कर अंदर गए तो सुरेंद्र पंखे से लटका था और मंजू बेड पर मृत पड़ी थी।

पुलिस के अनुसार, यह मामला संदिग्ध है और अलग-अलग एंगल से जांच चल रही है—

  • पहले युवती ने जहर निगला और फिर युवक ने फंदा लगाया

  • या पहले युवक ने फंदा लगाया और फिर युवती ने जहर पिया

  • या फिर किसी ने युवती को जहर देकर युवक को फंदा लगाने पर मजबूर किया

दोनों शव सिविल अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाए गए हैं। पुलिस परिजनों के बयान लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!